ठळक मुद्देVIDEO: बबल गम बिरयानी, बाप रे बाप, बिरयानी प्रेमियों को आया गुस्सा...
Watch Bubble Gum Biryani Video: बिरयानी खाने के शौकीन लोगों की बात की जाए तो करोड़ो लोगों की पसंदीदा डिश हो। लेकिन आज बिरयानी प्रेमियों को झटका लगने वाला है क्यों की वायरल वीडियो में एक महिला शेफ ने बबल गम बिरयानी बना डाली है। जी हां आपने सही सुना है इसे देखकर बिरयानी प्रेमियों की आत्मा को धक्का लगा होगा, महिला शेफ ने अपने छात्रों के सामने इसे थाली में पेश किया है, कुछ लोग इसे देखकर खुश हैं तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स महिला को भला बुरा कह रहे हैं।