मुंबई : बच्चों से जुड़ा वीडियो सोल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आता है । बच्चों का गुस्सा हो या प्यारा अंदाज हर किसी को इनका हर रूप भाता है । अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी बच्चे की खूब हंसी आएगी । साथ ही बच्चे की प्यारी नाराजगी देखकर आपको खूब प्यार भी आएगा ।
हम सभी जानते हैं कि बच्चे कितने जिद्दी होते हैं । अगर वे किसी बात की जिद्द पकड़ ले तो मानवाकर ही मानते हैं । ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो क्लिप अब वायरल हो रहा है , जो बर्गर न मिलने पर इतना नाराज है कि वह कहता है कि मैं खाना ही नहीं खाऊंगा ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्यारा सा बच्चा जो रूठा हुआ बैठा है । वह एक महिला से कहता है कि मेरे से बात मत करना । महिला कहती है भाई तो छोड़ ना तुम नहीं खाओ ना, बर्गर मैं ही खा लूंगी सिर्फ तुम देख लेना । उसके बाद बच्चा कहता है कि मैं तुम्हारा बर्गर भी नहीं देखूंगा, मैं नहीं खाऊंगा सही तुम अपना बर्गर जल्दी से खा लेना । मैं नहीं खाऊंगा, मुझे ऑर्डर ही नहीं करना अब तो और यह बात कहते हुए वह पीछे की तरफ हो जाता है । उसके बाद जब महिला पैसों की बात कहती है तो बोलता है कि मुझसे तो तुम बात ही मत करो । मेरा ऑर्डर ही नहीं करो तुम और गुस्से में वह वहां से जाते हुए कहता है कि मैं कुछ नहीं खा रहा, मैं भूखा ही रहूंगा । इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का दिल पिघल गया तो कई लोगों ने जोमैटो से बर्गर ऑर्डर करने की बात कही ।
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर @MFuturewala नाम से अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, बर्गर के लिए इतनी नाराजगी भी ठीक नहीं है । अब तक इस वीडियो को 42 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं । सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।