मेरठःउत्तर प्रदेश के मेरठ में सगाई समारोह के दौरान थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला फिर से आया है। 2020 में भी कई मामले सामने आए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक सगाई समारोह में एक युवक रोटी पर थूक लगा रहा था। उत्सव में शामिल होने वाले लोगों को खिला रहा था। इसी बीच एक बच्चे ने इस घटना को कैद कर परिवार वालों को दिखाया। आरोपी के परिवार वालों ने पहले ही उसे फोन कर पुलिस को सौंप दिया है।
मामले की सूचना अब पुलिस को दी गई है। पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सरधना रोड स्थित लक्ष्मी नगर में एक सगाई समारोह के दौरान हुई बताई जा रही है।
एक युवक पूरे कार्यक्रम के दौरान तंदूर पर रोटी बना रहा था। उसी किशोर पर अब रोटी बनाने के दौरान उस पर थूकने का आरोप लगा है। बच्ची के आरोपित की फुटेज देखने के बाद परिजनों ने ठेकेदार से संपर्क कर आरोपी से संपर्क करने की गुहार लगाई। आरोपी युवक व ठेकेदार आए तो परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर बुलाया।