Viral Video: गर्म-गर्म समोसे का लुत्फ उठा रहा था शख्स, तभी निकला कुछ ऐसा; उड़ गए होश...

By अंजली चौहान | Updated: September 12, 2024 15:06 IST2024-09-12T15:03:33+5:302024-09-12T15:06:14+5:30

Viral Video: वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बीकानेर स्वीट्स नाम की दुकान में बिक रहे समोसे के अंदर मेंढक का पैर मिला। ग्राहकों को गुस्से में दुकान के मालिक से मिलने की मांग करते देखा जा सकता है.

Viral Video Frog leg Found Inside Samosa In Ghaziabad Bikaner Sweets Store Owner Taken Into Custody | Viral Video: गर्म-गर्म समोसे का लुत्फ उठा रहा था शख्स, तभी निकला कुछ ऐसा; उड़ गए होश...

Viral Video: गर्म-गर्म समोसे का लुत्फ उठा रहा था शख्स, तभी निकला कुछ ऐसा; उड़ गए होश...

Viral Video: ज्यादातर भारतीयों को समोसे खाना बहुत पसंद है। मौका कोई भी हो लेकिन लोग अच्छा खाने के नाम पर सबसे पहले समोसे को चुनते हैं। आपने भी कई मौकों पर समोसों का स्वाद चखा होगा लेकिन क्या हो जब लजीज समोसे आपको किसी बड़ी परेशानी में डाल दें। जी हां ऐसा एक भयावह मामला गाजियाबाद में देखने को मिला है। जहां एक शख्स को समोसा खाना भारी पड़ गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्राहक को परोसे गए समोसे में मेंढक का पैर दिखाया गया है।

हैरानी की बात ये है कि यह सड़क किनारे किसी दुकान का समोसा नहीं बल्कि प्रसिद्ध दुकान बीकानेर का है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स के बीच हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के अनुसार, यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक दुकान में हुई। बिना तारीख वाले इस वीडियो में ग्राहक को आधे खाए हुए समोसे को ज़ूम करके देखते हुए दिखाया गया है।

समोसे में भरी हुई सामग्री के बीच एक काला पदार्थ साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो में गुस्साए ग्राहक दुकान के कर्मचारियों से शिकायत करते हुए और उन्हें गालियाँ देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्राहक दुकान के मैनेजर से मिलने की माँग करते हुए सुने जा सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की और जाँच कर रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। जबकि कुछ लोगों ने इस घटना पर मज़ाक उड़ाया है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा, "समोसे में मेंढक का पैर मिलना भयानक है। ग्राहकों को सुरक्षित भोजन मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।" 

एक अन्य ने लिखा, "बाहर खाना मुश्किल होता जा रहा है।"

कई लोगों ने इस स्थिति को हल्के में लिया और मजेदार प्रतिक्रियाएं पोस्ट कीं।

एक व्यक्ति ने चुटकी ली "यह सिर्फ एक पैर है। मुझे चिंता है कि बाकी तीन कहां हैं,"

एक अन्य ने कहा, "दुकान के मालिक कंजूस हैं। बस एक मेंढक का पैर जोड़ दिया।" 

एक अन्य ने लिखा, "आपको दस रुपये में केवल एक पैर मिलेगा। पूरे मेंढक के बारे में भूल जाइए।" 

एक्स पर एक अन्य उपयोगकर्ता ने खाद्य दुकान को 'मेंढक फ्राई' की भारतीय रेसिपी का आविष्कार करने के लिए बधाई दी। हालांकि, मजाक से हटके यह खाने-पीने के समानों में इस तरह की लापरवाही बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देने का काम करती है। 

Web Title: Viral Video Frog leg Found Inside Samosa In Ghaziabad Bikaner Sweets Store Owner Taken Into Custody

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे