सोशल मीडिया पाइप यानी स्ट्रॉ से खाने खाते एक अजीबोगरीब जीव का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि ये देखने में को किसी छोटे से चिड़िया के बच्चे की दिख रहा है। सोशल मीडिया पर उस जीव के बारे में किसी ने बताया नहीं है। लेकिन वीडियो को ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है।
वीडियो को सबसे पहले When Animals Attack नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है, कोई बता सकता है यह क्या है? When Animals Attack ट्विटर प्रोफाइल के एक लाख 17 हजार फॉलोअर्स हैं।
18 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जीव को स्ट्रॉ के जरिए खाना खिलाया जा रहा है और वह बड़ें आराम से खान खा रहा है। वीडियो पर कई हजार व्यूज है।
लोग वीडियो देखने के बाद कह रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। किसी ने वीडियो के नीच कमेंट कर किसी ने बताया है कि ये Gouldian Finch नाम की चिड़िया के बच्चे हैं। जो अफ्रीका में पाए जाते हैं।
देखें लोगों की प्रतिक्रिया