एक तरफ जब आपकी नजरों के सामने से ऐसी खबरें गुजरती हैं कि गर्भवती महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ा, शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते कई बार महिलाओं को हॉस्पिटल के बाहर जन्म देने को मजबूर होती हैं। इसके अलावा कई अन्य तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। सोचिए जब इंसानों के इलाज का ऐसा हाल है तो जानवर और छोटे कीड़े-मकोड़ों के इलाज का क्या हाल होगा। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेजुबानों के लिए भी उतने ही फिक्रमंद हैं...
दरअसल रूस के एक आदमी के पालतू कॉकरोच को डिलेवरी के दौरान कुछ परेशानी हो रही थी। इस पर जब उस इंसान ने डॉक्टरों से संपर्क किया जहां सर्जरी कर कॉकरोच और उसके बच्चे की जान बचाई। कॉकरोच के बच्चों को ककून कहा जाता है।
घटना रूसी देश साइबेरिया के क्रास्नोयार्स्क के लिंपोपो में एक आदमी ने कॉकरोच को पाला हुआ था। प्रेग्नेंट कॉकरोच का ककून बाहर नहीं निकल पा रहा था। कॉकरोच की ऐसी हालत देख उसका मालिक बहुत परेशान हुआ और उसे तुरंत वेटनरी क्लीनिक ले गया। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
डॉक्टरों ने कॉकरोच को बेहोशी की दवा देकर उसके ककून को निकाल दिया। बताया गया कि अगर थोड़ी देर और हो जाती तो कॉकरोच और उसके ककून दोनों की जान को खतरा हो सकता था। ककून के निकलने के थोड़ी ही देर बाद कॉकरोच की स्थिति सामान्य हो गई और वह चलने फिरने लगी।