लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश: तनख्वाह न मिलने से नाराज दंपति ने पंचायत सचिव की जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

By अंजली चौहान | Updated: January 7, 2024 12:09 IST

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और उसका पति सरकारी ड्यूटी पर तैनात पंचायत सचिव की पिटाई कर रहे हैं. घटना बांदा के नरैनी पंचायत भवन के बाहर की है.

Open in App

बांदा: यूपी के बांदा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला और पुरुष पंचायत सचिव की जमकर पिटाई कर रहे हैं। आरोप है कि पंचायत सचिव ने कई महीनों से मजदूरों को वेतन नहीं दिया जिससे नाराज होकर एक दंपति ने सचिव पर सरेआम हमला कर दिया।

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुष ने सचिव को पकड़ रखा है वहीं गुस्से में आग बबूला महिला चप्पलों से अधिकारी पर वार कर रही है। इस दौरान अधिकारी खुदको बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और उसके पति ने कार्यालय भवन के बाहर पंचायत सचिव पर हमला कर दिया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने हाथों में चप्पल लेकर उसे पीट रही है और शख्स उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है और घूंसों और लातों से पीटता है। इसके बाद उस व्यक्ति ने उसकी गर्दन पकड़ ली, जबकि सचिव अभी भी जमीन पर पड़ा हुआ था और दंपति की पिटाई खा रहा था।

वेतन ने मिलने के बाद बढ़ा विवाद 

गौरतलब है कि वेतन नहीं देने को लेकर दंपति और पंचायत सचिव के बीच विवाद के कारण यह घटना घटी। पंचायत सचिव, जिनकी पहचान रोहित कुमार के रूप में की गई है, ने पंचायत प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वह शुक्रवार (5 जनवरी) को कुछ सरकारी काम के लिए ग्राम कार्यालय गए थे।

ग्राम पंचायत भवन में सफाई का काम देखने वाली रेखा और उनके पति गणेश वाल्मीक वहां पहुंचे और पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर विवाद शुरू कर दिया। उन्होंने बकाया भुगतान की मांग की और जब विवाद बढ़ गया तो उन्होंने पंचायत सचिव की पिटाई शुरू कर दी।

रोहित कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि दंपति और पंचायत मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने पंचायत भवन में प्रवेश किया और बिना किसी कारण के उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे सरकारी कर्तव्यों के पालन में भी बाधा उत्पन्न हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वे उनसे अनावश्यक पैसे की मांग करने लगे और जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने उनके कपड़े फाड़ दिए।

पुलिस ने कहा कि मामले के संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है और वे वीडियो की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दंपत्ति के खिलाफ सरकारी अधिकारी से गाली-गलौज और मारपीट करने की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करेगी।

टॅग्स :वायरल वीडियोउत्तर प्रदेशबांदा
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो