माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर यूजर्स के लिए डाउन है। तकरीबन एक घंटे ट्विटर ठप रहा और फिलहाल अभी भी लोगों को पोस्ट और वीडियो शेयर करने में दिक्कतें आ रही हैं। लॉग इन पेज ओपन हो रहा है, लेकिन आईडी और पासवर्ड के बाद एरर दिखा रहा है। ट्विटर सपोर्ट ने अपने अधिकारिक वेबसाइट से इस बात का भरोसा दिलाया है कि वो इस प्रोबलम को जल्द ही सॉल्व कर लेंगे और ट्विटर नॉर्मल तरीके से चलने लगेगा। लेकिन जैसे ही ट्विटर ने काम करना शुरू किया लोगों ने #TwitterDown ट्रेंड करवाया।
#TwitterDown के साथ लोग ट्विटर की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस वजह से उनको काफी समस्याएं हो रही हैं। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक पिछले कुछ घंटे से लोग ट्विटर डाउन होने के बाद रिपोर्ट कर रहे हैं। जिसकी वजह से पिछले काफी घंटों से लोग ट्वीट नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, ट्विटर की ओर से इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है कि आखिर असल समस्या क्या है
ट्विटर की सेवाओं के ठप होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो हुई। खासकर भारत के लोगों को, गांधी जयंती के अवसर पर सुबह जब ट्वीटडेक के यूजर्स ने इस पर लॉगइन करने की कोशिश की, तो उनके हाथों निराशा लगी। ट्वीटडेट भी ट्विटर की ही एक खास सेवा है, जो एक सोशल मीडिया डैशबोर्ड की तरह काम करती है।।