काबुल एयरपोर्ट : तुर्की सैनिकों ने दो माह के बच्चे का रखा ख्याल, मां से बिछड़ जाने के बाद भूख से रो रहा था मासूम, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: August 22, 2021 09:21 AM2021-08-22T09:21:50+5:302021-08-22T09:25:40+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे डेली सबा ने साझा किया है । इसमें तुर्की सैनिक एक बच्चे का पूरा ख्याल रखते नजर आ रहे हैं । सेना ने बच्चे को दूध पिलाया और सफाई भी की ।

turkish soldiers take care of afghan infant mother kabul airport afghanistan taliban | काबुल एयरपोर्ट : तुर्की सैनिकों ने दो माह के बच्चे का रखा ख्याल, मां से बिछड़ जाने के बाद भूख से रो रहा था मासूम, वीडियो वायरल

फोटो - तुर्की सेना ने बच्चे का रखा ख्याल

Highlightsकाबुल एयरपोर्ट पर तुर्की सैनिकों ने बच्चे का रखा ख्याल उसे साफ कर खिलाया-पिलाया और पिता को सौंप दिया बच्चा भगदड़ के दौरान मां से बिछड़ गया था

काबुल : अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब है ।  हजारों महिलाएं और बच्चे काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश से बाहर निकलने के लिए अपनी बारी इंतजार कर रहे हैं । ऐेसे में महिलाओं और खासकर बच्चों को काफी परेशानी हो रही है और इनकी मदद के लिए तुर्की के सैनिकों ने हाथ आगे बढ़ाया है । उन्होंने पूरी दुनिया के सामने मिसाल पेश की है कि देश की रक्षा और लोगों की ख्याल रखना कितना जरूरी है । 

डेली सबा के अनुसार, तुर्की के सैनिकों को काबुल हवाई अड्डे पर अपनी मां से बिछड़ गए 2 महीने के मासूम बच्चे का ख्याल रखते हुए देखा गया । दरअसल  काबुल हवाई अड्डे पर मची भगदड़ के कारण फरिस्ता रहमानी अपने 2 महीने के बच्चे हदिया रहमानी और उनके पति अली मूसा रहमानी से अलग हो गई । ऐसे में तुर्की सेना ने अकेले पिता की भरपूर मदद की । बच्चे के पिता सैन्य लाइन के भीतर उत्तरी द्वार पर खड़े निराश थे और अपने बच्चे को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि बच्चे के खाना-पीने का सामना मां के पास था तो बच्चा परेशान होकर रो रहा था । 

जब सैनिकों ने पिता और बच्चे को देखा तो उनकी मदद की और उन्हें सेफ जोन में ले आए । शिशु के शरीर की सफाई की और उसे खाना खिलाया । उसे शांत कराकर बाद में पिता को सौंप दिया । तालिबान के अधिग्रहण के बाद से ही लोग  अफगानिस्तान छोड़कर किसी तरह बस बाहर निकलना चाहते है । चूंकि बॉर्डर क्रासिंग बंद है इसलिए काबुल एयरपोर्ट ही बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता है । 

बताया जा रहा है कि बिना कागज के लोग देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे अराजकता फैल रही है । साथ ही काबुल एयरपोर्ट के रास्ते में तालिबान ने कई नागरिकों पर हमला भी किया । सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज और तस्वीरें देखी जा सकती है , जिसमें लोग कांटेदार तार को पार करने की कोशिश कर रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में वहां तैनात अमेरिकी और तुर्की सैनिकों ने मिसाल पेश की है । वहां इस अराजकता भरे माहौल में बच्चों का भी ख्याल रख रहे हैं । 
 

Web Title: turkish soldiers take care of afghan infant mother kabul airport afghanistan taliban

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे