ठळक मुद्देVIDEO: मछली खाने के लिए दौड़ा कछुआ, तेजी देख सब हैरान, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: आप ने बचपन में आलसी कछुए की कहानी जरूर सुनी होगी, लेकिन ये बात ये वीडियो देखकर गलत साबित हो जाने वाली है। वायरल वीडियो में एक शख्स कछुए को सूखी हुई मछली खिलाने जाता है और कछुए को ललचाता है वैसे ही कछुआ बहुत तेजी से तैरने लगता है। 38 सेकंड के इस वीडियो को यूजर्स बड़े मजे से देख रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो को चार लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं, सोशल मीडिया एक्स पर वायरल वीडियो को @Sheetal2242 नाम के यूजर ने शेयर किया है।