कोरोना पाबंदियों में ढील मिलते ही सबसे ज्यादा भीड़ अगर कहीं नजर आई तो वो थे शराब के ठेके। हालांकि शराब के ठेकों पर भीड़ दिखना कोई नई बात नहीं है। तमिलनाडु के एक शख्स ने शराब के ठेके के सामने जो किया, उसे देखकर हर कोई मुस्कुरा उठेगा।
कई बार शराब के लिए लोग दीवानगी की हद तक चले जाते हैं। शराब की दुकानें खुली तो ऐसी ही दीवानगी दिखी तमिलनाडु के मदुरै में। जहां एक शख्स ने दुकान से शराब खरीदी और वहीं बीच सड़क पर बोतल की पूजा करने लगा।
शराब की बोतल को चूमा
इस घटना का वीडियो एएनआई ने शेयर किया है। जिसमें एक शख्स ठेके से शराब की बोतल खरीदता है और फिर उसे पूजा के लिए आग के पास रख देता है। पूजा के बाद वह बोतल को चूमता भी है।
वायरल हो गया वीडियो
देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया है। कई लोगों ने इसे लेकर फनी रिएक्शन दिए हैं। एक शख्स ने इसे अर्थव्यवस्था को बचाने वाला बताया है। साथ ही इस पर कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं।
नुकसानदायक है शराब
शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, लेकिन शराबियों के लिए यह बात कोई मायने नहीं रखती है। कई बार इसके चलते लोगों की मौत तक हुई है। वही कई परिवार शराब के कारण बिखर गए हैं।