सूरत के रांदेर इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक बुजुर्ग व्यक्ति दसवीं मंजिल की खिड़की से नीचे गिर गए, लेकिन आठवीं मंजिल की खिड़की पर लगी लोहे की ग्रिल में उनका पैर फंस गया। अगर वे सीधे नीचे गिरते तो जान का खतरा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही सूरत महानगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर टीम ने समझदारी और सावधानी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 8 बजे रांदेर इलाके में जहांगीराबाद डी-मार्ट के पास स्थित टाइम गैलेक्सी-ए बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर रहने वाले 57 वर्षीय नितिनभाई अडिया खिड़की के पास सो रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर गए और उनका पैर आठवीं मंजिल की खिड़की पर लगी ग्रिल में अटक गया।