नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आज विरोध को लेकर कई जगहों पर धारा 144 लागू है। इसी बीच तमिलनाडु से बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी का एक ट्वीट चर्चा में आ गया है। सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, 'अब हम रवेज मुशर्रफ को भी नागरिकता दे सकते हैं।' सुब्रह्मण्यम स्वामी ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'हम परवेज मुशर्रफ को फास्ट ट्रैक आधार पर नागरिकता दे सकते हैं क्योंकि वह दरियागंज से हैं और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। खुद को हिंदुओं का वंशज मानने वाले सभी लोग नए नागरिकता संशोधन कानून के लिए योग्य हैं और उन्हें (नागरिकता) दी जाए।' बता दें कि दरियागंज दिल्ली का इलाका है।
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ को पाक की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह, परवेज मुशर्रफ (76) फिलहाल दुबई में रहते हैं। मुशर्रफ पर संविधान को निष्प्रभावी बनाने और पाकिस्तान में नवम्बर 2007 में संविधानेतर आपातकाल लगाने का आरोप था। यह मामला 2013 से लंबित था। बीमार चल रहे पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने कहा कि देशद्रोह मामले में एक अदालत द्वारा उन्हें सुनाई गई मौत की सजा ‘निजी प्रतिशोध’ पर आधारित है।
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप (NRC) को लेकर आज देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सहित देश कुछ राज्यों में धारा 144 लागू किया गया है।