लाइव न्यूज़ :

राजीव त्यागी की मौत का जिम्मेदार बताने पर लाइव शो के दौरान भड़क गए संबित पात्रा, कहा-जहर देकर मार दिया होगा

By स्वाति सिंह | Updated: August 18, 2020 10:12 IST

शो में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने बहस के दौरान उनसे कहा कि उनके शब्दों के कारण ही राजीव त्यागी की मौत हुई है , उन्हें जाकर त्यागी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें बार-बार जयचंद कहकर उनकी जान ले ली गई। इसपर संबित भड़क गए। 

Open in App
ठळक मुद्देराजीव त्यागी की मौत के बाद से संबित पात्रा पर आरोप लगने शुरू हो चुके हैं।एक लाइव शो के दौरान बीजेपी प्रवक्ता पर जब इसे लेकर आरोप लगे तो वह बुरी तरह से भड़क गए

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत के बाद से संबित पात्रा पर आरोप लगने शुरू हो चुके हैं। इसी बीच एक लाइव शो के दौरान बीजेपी प्रवक्ता पर जब इसे लेकर आरोप लगे तो वह बुरी तरह से भड़क गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

जी न्यूज़ के शो "ताल ठोक के" शो में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने बहस के दौरान उनसे कहा कि उनके शब्दों के कारण ही राजीव त्यागी की मौत हुई है , उन्हें जाकर त्यागी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें बार-बार जयचंद कहकर उनकी जान ले ली गई। इसपर संबित भड़क गए। 

गुस्से में पात्रा ने घनश्याम तिवारी को कहना शुरू कर दिया कि, 'आप भी जयचंद हो। अगर मैं ये कहूं की राजीव त्यागी को पॉलिटिकल स्कोर के लिए ज़हर देकर मर दिया गया, आप लोगों ने उन्हें जहर दिया, तो क्या होगा। मुझे हत्यारा कहा आपने, मैं कहता हूं राजीव त्यागी की मौत की पोस्टमॉर्टम के बिना आप कैसे कह सकते है कि उनकी हत्या की गई।'

बता दें कि कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार (12 अगस्त) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वैशाली में अपने आवास पर एक टीवी डिबेट में भाग लेने के कुछ ही देर बाद ही राजीव त्यागी को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सके। 12 अगस्त तीन बजकर 40 मिनट पर त्यागी ने आखिरी ट्वीट किया था कि वह शाम पांच बजे एक टीवी डिबेट में हिस्सा लेंगे। राजीव त्यागी जिस टीवी डिबेट की बात कर रहे थे, उसमें उनके साथ बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा बहस कर रहे थे। राजीव त्यागी की मौत के बाद संबित पात्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी की मांग

राजीव त्यागी के निधन के बाद उनती पत्नी ने बीजेपी प्रवक्त संबित पात्रा पर गंभीर आरोप लगाए है। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देकर राजीव त्यागी की मौत के लिए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को जिम्मेदार बताया है।

तहरीर में बीजेपी नेता संबित पात्रा सहित न्यूज चैनल के मालिक और एंकर को भी जिम्मेदार बताया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई है। शिकायत पत्र में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर आरोप है कि उन्होंने राजीव त्यागी पर अपमानजनक टिप्पणियां की, जिससे उन्हें हार्ट अटैक आया। 

राजीव त्यागी की पत्नी ने वीडियो जारी कर कहा- हत्यारा है संबित पात्रा!

राजीव त्यागी की पत्नी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनके पति ने मौत से पहले कहा था कि इन लोगों ने मुझे मार डाला। पत्नी का आरोप है कि डिबेट के दौरान राजीव त्यागी को संबित पात्रा ने 'जयचंद' कहकर संबोधित कहा था। 

पत्नी ने एक वीडियो जारी कर कहा है, हमारा जो नुकसान हुआ है वह तो हुआ है। मेरे पति के आखिरी शब्द थे...इन लोगों ने मुझे मार दिया। संबित पात्रा ने मेरे पति को कहा था कि इन्हें अभी आग लगाने जाना होगा। मुझे संबित पात्रा से बात करनी है, वही हत्यारा है क्योंकि मेरे पति ने आखिर में बोला था कि इन लोगों ने मुझे मार दिया।'

टॅग्स :संबित पात्राभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतहमें बाहर से दुश्मन नहीं चाहिए, अंदर ही दुश्मन बैठा है, संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान का विमर्श आगे बढ़ाने का आरोप लगाया

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतTibetan spiritual leader Dalai Lama: सीआरपीएफ 30 कमांडो टीम की सुरक्षा में रहेंगे दलाई लामा?, ‘जेड’ श्रेणी में चलेंगे तिब्बती आध्यात्मिक नेता

भारतBiren Singh Manipur: मणिपुर में कहां फंसा पेंच?, 5 दिन के बाद भी भाजपा ने सीएम को नहीं चुना, 2 दिन में दो बार राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मिल चुके हैं संबित पात्रा

भारतBiren Singh Manipur: मणिपुर में एन बीरेन सिंह की जगह कौन लेगा?, संबित पात्रा ने विधायकों से साथ की बैठक, पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे फैसला

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो