Tibetan spiritual leader Dalai Lama: सीआरपीएफ 30 कमांडो टीम की सुरक्षा में रहेंगे दलाई लामा?, ‘जेड’ श्रेणी में चलेंगे तिब्बती आध्यात्मिक नेता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2025 18:25 IST2025-02-13T18:24:10+5:302025-02-13T18:25:31+5:30

Tibetan spiritual leader Dalai Lama: देश के सभी हिस्सों में दलाई लामा को सीआरपीएफ कमांडो की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

Dalai Lama under protection CRPF 30 commando team Tibetan spiritual leader 'Z' category MHA clears security CRPF Security Across India | Tibetan spiritual leader Dalai Lama: सीआरपीएफ 30 कमांडो टीम की सुरक्षा में रहेंगे दलाई लामा?, ‘जेड’ श्रेणी में चलेंगे तिब्बती आध्यात्मिक नेता

file photo

HighlightsTibetan spiritual leader Dalai Lama: 30 कमांडो की एक टीम अलग-अलग पालियों में काम करेगी। Tibetan spiritual leader Dalai Lama: समीक्षा के बाद सरकार ने अब उन्हें यह सुरक्षा घेरा प्रदान किया है।Tibetan spiritual leader Dalai Lama: गृह मंत्रालय ने मणिपुर में भाजपा नेता संबित पात्रा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

Tibetan spiritual leader Dalai Lama: केंद्र ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को संभावित सुरक्षा खतरों के मद्देनजर ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा को 89 वर्षीय आध्यात्मिक नेता की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि देश के सभी हिस्सों में दलाई लामा को सीआरपीएफ कमांडो की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

दलाई लामा को हिमाचल प्रदेश पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रही थी और जब वह दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर जाते थे तो स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाती थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा समीक्षा के बाद सरकार ने अब उन्हें यह सुरक्षा घेरा प्रदान किया है।

उन्होंने बताया कि दलाई लामा की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के लगभग 30 कमांडो की एक टीम अलग-अलग पालियों में काम करेगी। सूत्रों ने बताया कि इसी तरह के एक कदम के तहत, गृह मंत्रालय ने मणिपुर में भाजपा नेता संबित पात्रा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। पुरी से सांसद पात्रा राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी हैं, जहां पिछले कई महीने से जातीय हिंसा का दौर जारी है।

Web Title: Dalai Lama under protection CRPF 30 commando team Tibetan spiritual leader 'Z' category MHA clears security CRPF Security Across India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे