लाइव न्यूज़ :

भूखे बच्चे को दूध पिलाकर वायरल हुई पुलिसकर्मी, लोग कर रहे हैं सलाम

By धीरज पाल | Updated: August 19, 2018 13:32 IST

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला पुलिस का नाम के सेलेस्ट अयला बताजा जा रहा है जो अर्जेंटिना के बियांस एयर्स में स्थित सोर मारिया लुदोलविका चिल्ड्रेन अस्पताल में काम कर रही थी।

Open in App

इंटरनेट पर एक महिला पुलिस ऑफिसर की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में महिला पुलिस ऑफिसर अपनी वर्दी में एक बच्चे को स्तनपात करा रही है। दरअसल, यह फोटो अर्जेनटिना की एक अस्पताल की वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि महिला अस्पताल के अंदर अपनी ड्यूटी कर रही थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला पुलिस का नाम के सेलेस्ट अयला बताजा जा रहा है जो अर्जेंटिना के बियांस एयर्स में स्थित सोर मारिया लुदोलविका चिल्ड्रेन अस्पताल में काम कर रही थी। अचानक एक बच्चे की तेजी से रोनो की आवाज महिला अफसर की कानों पर पड़ी जिससे महिला अफसर चौंक गई। यह अवाज एक नवजात शिशु की थी जो एक कमरे में रो रहा था।   

महिला ऑफिसर ने रोते हुए नवजात को चुप कराने और उसे खिलाने के लिए मौजूद डॉक्टरों से अनुमति मांगी और बताया जा रहा है कि डॉक्टर दूसरे बच्चे की इलाज में व्यस्त थे। अनुमति देने के बाद अयला ने बच्चे को कुचला और उसे स्तनपान करना शुरू कर दिया, इसके बाद नवजात शिशु ने तुरंत रोना बंद कर दिया।

मीडिया के मुताबिक ऑफिसर महिला ने बताया कि जब मैंने नवजात शिशू को देखा तो मुझे लगा वह भूखा है क्योंकि जब वह अपना हाथ बच्चे के हाथ में देता तो बच्चा महिला की उंगलियां पकड़कर अपने मुंह की ओर खिंचता था। इससे महिला ऑफिसर को अंदाजा लग गया कि बच्चा बेहद ही भुखा है। ऑफिसर ने बताया कि जैसे ही मैंने उसे गले लगाया और उसे स्तनपात कराया। उसने बताया कि यह मेरे लिए बेहद  ही दुखद पल था।  समाज को बच्चों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। 

महिला ऑफिसर की एक दोस्त मार्कोस हेरेडिया ने बताया कि अस्पताल के स्टॉफ बच्चे को 'डर्टी'  कहकर बुलाया। लेकिन अयला को कोई ने इन सब बातों का कोई संबंध नहीं रखा। उसने भूख बच्चे को स्तनपान कराया और उसे ऑनलाइन साझा करने की एक तस्वीर ली।

तस्वीर को अपने फेसबुक पोस्ट पर साझा करते हुए लिखा कि मैं इस छोटे बच्चे के लिए आज आप सभी का प्यार चाहती हूं। मैं इस सराहनी कदम के लिए अपनी दोस्त को धन्यवाद देना चाहती हूं। वह बच्चे को नहीं जानती थी लेकिन उसने बिना संकोच कि मां की तरह स्तनपात कराया। अस्पताल के किसी कर्मचारियों को परवाह नहीं था और उसे डर्टी यानी गंदा बच्चा कहकर बुलाय। आपने बहुत ही अच्छा काम किया। 

इस तस्वीर को अभी तक 141,000 से अधिक लोगों द्वारा पसंद किया और 104,000 लोगों ने शेयर किया इतना ही नहीं इस तस्वीर को लगभग 300 से अधिक लोगों ने कमेंट भी किया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, बच्चा एक अकेली मां से छः भाई बहनों का छोटा भाई है जो एक गंभीर स्थिति में है।

टॅग्स :वायरल कंटेंट
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेजडेजा के अविश्सनीय कैच पर पुणे पुलिस ने पूछा सवाल, यूजर्स बोले-कुछ काम भी करते हो या मैच देखते हो

ज़रा हटकेTikTok स्टार ने चावल के दाने गिनकर बताई दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की संपत्ति, वीडियो हुआ वायरल

ज़रा हटकेकोरोना वायरस: सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान शहर के अस्पताल का वीडियो वायरल, नर्स-पुलिस ऑफिसर फुर्सत के क्षणों में...

ज़रा हटकेधाराप्रवाह अंग्रेजी बोलते हुए 'दादी' ने बताई महात्मा गांधी की जीवनी, यूजर्स ने शशि थरूर से मार्क्स देने की मांग की

ज़रा हटकेताजमहल वाली फोटोशॉप तस्वीरों पर इवांका ट्रंप ने दिया ये जवाब, फनी मीम हो रहे हैं वायरल, देखें

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो