गटर की गैस से चाय बनाने वाले बयान पर ट्रोल हुए पीएम मोदी, लोग बोले- गंगाधर ही शक्तिमान है

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 13, 2018 17:51 IST2018-08-13T17:51:43+5:302018-08-13T17:51:43+5:30

सोशल मीडिया यूजर्स ने कई मजेदार टिप्पणियों के जरिए पीएम मोदी की बात का मजाक बनाया है। 

PM Modi Trolled on social media for his speech about tea making with drainage gas | गटर की गैस से चाय बनाने वाले बयान पर ट्रोल हुए पीएम मोदी, लोग बोले- गंगाधर ही शक्तिमान है

गटर की गैस से चाय बनाने वाले बयान पर ट्रोल हुए पीएम मोदी, लोग बोले- गंगाधर ही शक्तिमान है

नई दिल्ली, 13 जुलाईः विगत शुक्रवार को वर्ल्ड बायोफ्यूल डे के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बयान दिया जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक शख्स का जिक्र किया था जो गटर की गैस से चाय बनाता है। पीएम मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया में चुटकी और मीम्स की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग उन्हें गटर गैस से चाय बनाने के लिए नोबेल देने की बात कह रहे हैं तो कुछ राहुल गांधी से तुलना करते हुए बता रहे हैं कि गंगाधर ही शक्तिमान है। 

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, 'एक शहर में नाले के पास एक व्यक्ति चाय बेचता था। उसके मन में विचार आया कि क्यों ना गंदे नाले से निकलने वाली गैस का इस्तेमाल किया जाए। उसने एक बर्तन को उल्टा कर उसमें छेद कर दिया और पाइप लगा दिया। अब गटर से जो गैस निकलती थी उससे वो चाय बनाने का काम करता था।' आप भी पढ़िए ट्विटर और फेसबुक पर इस बयान के बारे में आए कुछ मजेदार पोस्ट...

भक्तों का क्लीनिक नाम के हैंडल ने लिखा, 'मोदी जी की गटर से गैस वाली, कहानी से लोगों को बहुत प्रेरणा मिली अब make in India के अंतर्गत, जिओ की नई कार आ रही है, उसकी खास बात ये है कि वो, पेट्रोल, डीजल, मीथेन या बैटरी पे नही, बल्कि पकोड़े और चाय से बनी वायु से चलती है।'


कुलदीप काद्यान ने ट्विटर पर लिखा, 'राहुल:- इधर से आलू डालूंगा उधर से सोना निकालूंगा मोदी:- इधर से गटर की गैस डालूंगा उधर से चाय निकालूंगा #गंगाधर_ही_शक्तिमान_है'


रिया कुलकर्णी ने ट्विटर पर लिखा, 'दुनिया की पहली "प्लास्टिक सर्जरी" भगवान गणेश की हुई थी, यहाँ तक सही था जितनी शिक्षा उतनी बुद्धि .. लेकिन "गटर से गैस" की खोज करने के लिए मोदी जी को एक "नोबेल पुरस्कार" तो बनता है'


पढ़ें, कुछ और मजेदार पोस्ट...



Web Title: PM Modi Trolled on social media for his speech about tea making with drainage gas

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे