नई दिल्ली: हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है, जहां असम में चुनावी रैली के दौरान सरकार में मंत्री पीजूष हजारिका ने पास की मस्जिद में हो रही अजान के दौरान अपने भाषण को रोक दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल हो रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें पीजूष हजारिका सम्मानपूर्वक अजान देखने के लिए भाषण रोक देते हैं। फुटेज में उन्हें अपना भाषण रोकते हुए और अपना संबोधन फिर से शुरू करने से पहले अजान खत्म होने तक इंतजार करते हुए देखा जा सकात है। हजारिका कोकराझआर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिरांग जिले में भाजपा उम्मीदवार जयंत बसुमतारी के लिए प्रचार कर रहे थे।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे राजनेताओं के लिए एक सबक के रूप में सराहा है। साथ ही ये भी एक यूजर ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक भावनाओं का शोषण न करने के महत्व पर जोर दिया। अपनी कार्रवाई के बारे में बोलते हुए, हजारिका ने कहा, किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचने के लिए भाषण को रोकने का फैसला किया।