मुन्ना बजरंगी की लाश में भी दागी गईं थी दो गोलियां, जेल में मोबाइल से खीचीं गई तस्वीरें वायरल

By पल्लवी कुमारी | Published: July 11, 2018 11:46 AM2018-07-11T11:46:38+5:302018-07-11T11:46:38+5:30

गौरतलब है कि सोमवार( 9 जुलाई) सुबह बागपत जेल में वो हुआ जिससे जेल की सुरक्षा के पोल खुल गए। बागपत जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक नंबर- 2 से सुबह 6:30 बजे जैसे ही माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को जैसे ही बाहर लाया गया, करीब से उनको एक के बाद एक दस गोलियां मारी गईं।

Photo indicates 3 bullets fired at Munna Bajrangi 15 minutes after his death, goes viral | मुन्ना बजरंगी की लाश में भी दागी गईं थी दो गोलियां, जेल में मोबाइल से खीचीं गई तस्वीरें वायरल

मुन्ना बजरंगी की लाश में भी दागी गईं थी दो गोलियां, जेल में मोबाइल से खीचीं गई तस्वीरें वायरल

लखनऊ, 11 जुलाई: उत्तर प्रदेश के 4 लेयर सुरक्षा वाले जेल में सरेआम मुन्ना बजरंगी की हत्या ने पूरे प्रदेश में सनसनी मचा दी है। हत्या के बाद की मुन्ना बजरंगी के शव की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों तस्वीरों में खून से लथपथ मुन्ना बजरंगी का शव जमीन पर पड़ा दिखाई दे रहा है। फर्क बस इतना है कि एक फोटो में उसके सिर पर गोली के निशान हैं, जबकि दूसरी फोटो में सिर के साथ उनके सीने में भी दो गोलियों के निशान दिख रहे हैं। एक बीच में और एक बाईं तरफ। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखकर साफ यही लगता है कि मुन्ना के शव की फोटो जान कर खींची गई और फिर उसके सीने पर गोलियां मारी गईं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक केस की वह इस एंगल से भी जांच कर रही है। 

मुन्ना बजरंगी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, 10 गोलियां मारकर की गई थी हत्या

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा हुआ है वह यह कि जेल में इतनी सुरक्षा के बाद कैदियों के पास मोबाइल फोन कहां से आया? मतलब जेल में बंदूक तो थी लेकिन कैदियों के पास मोबाइल भी था? हत्या के बाद प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की जो फोटो सोशल मीडिया के जरिए आईं, वह मोबाइल से ही जेल के अंदर ली गई थीं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेल से लाश की कोई अधिकृत फोटो जारी नहीं की गई। इसका मतलब साफ है कि जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल पहले से मौजूद थे। उन्होंने हत्या के बाद मुन्ना बजरंगी की फोटो सोशल मीडिया में वायरल की। 

20 साल 40 मर्डर:  जानें प्रेम प्रकाश सिंह से मुन्ना डॉन बजरंगी बनने तक की पूरी कहानी 

गौरतलब है कि सोमवार( 9 जुलाई) सुबह बागपत जेल में वो हुआ जिससे जेल की सुरक्षा के पोल खुल गए। बागपत जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक नंबर- 2 से सुबह 6:30 बजे जैसे ही माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को जैसे ही बाहर लाया गया, करीब से उनको एक के बाद एक दस गोलियां मारी गईं। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हाई सिक्योरिटी बैरक नम्बर 10 में बंद गैंगस्टर सुनील राठी पर हत्या का आरोप है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Photo indicates 3 bullets fired at Munna Bajrangi 15 minutes after his death, goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे