मुन्ना बजरंगी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, 10 गोलियां मारकर की गई थी हत्या

By पल्लवी कुमारी | Published: July 10, 2018 08:28 AM2018-07-10T08:28:16+5:302018-07-10T08:28:16+5:30

मुन्ना बजरंगी के हत्या की प्लानिंग का यह पहला मामला नहीं था। इसी साल 2018 में एक दरोगा पर बंदी के माध्यम से जहर देकर मारने के प्रयास का आरोप भी बजरंगी ने लगाया था। जिस ममाले की अभी तक जांच ही चल रही है। 

Munna Bajrangi postmortem shocking report, 10 bullets recovered | मुन्ना बजरंगी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, 10 गोलियां मारकर की गई थी हत्या

मुन्ना बजरंगी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, 10 गोलियां मारकर की गई थी हत्या

लखनऊ, 10 जुलाई: उत्तर प्रदेश की बागपत जिला जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की 9 जुलाई की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने सीएम योगी के उत्तर प्रदेश के सुरक्षा दावों के पोल खोल दिए हैं। 20 साल में 40 से ज्यादा हत्याएं करने वाले मुन्ना बजरंगी की जिंदगी महज एक क्षण में चली गई। 

हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक दौरान मुन्ना बजरंगी के शरीर में एक भी 9 जुलाई को मारी गई, एक भी गोलियां नहीं मिली है। तीन डॉक्टरों के पैनल को मुन्ना के शरीर से 20 साल पुराने एनकाउंटर की लगी एक गोली मिली। डॉक्टर्स के मुताबिक  बजरंगी के शरीर में एक भी गोली नहीं मिली। पिस्टल से गोली नजदीक से मारी गई। इस कारण सभी गोलियां शरीर को छेदते हुए पार निकल गई थी। 

20 साल 40 मर्डर:  जानें प्रेम प्रकाश सिंह से मुन्ना डॉन बजरंगी बनने तक की पूरी कहानी 

जो गोली निकाली गई थी, वह इससे पहले 1998 में करनाल हाइवे पर पुलिस के साथ एनकाउंटर में लगा था। बजरंगी को आठ गोलियां लगी थी। पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय मोर्चरी पर ले गई थी जबकि वह जिंदा था। डॉक्टरों ने शरीर से सात गोलियां तो निकाल दी थी लेकिन एक गोली उसके पेट में फंसी रह गई। 

इस मामले में बागपत जेलर सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। बागपत जेल में ही बंद गैंगस्टर सुनील राठी के शूटरों पर वारदात का शक है। वहीं इस घटना में जो सबसे बड़ा खुलासा है कि जिस जगह मुन्ना की हत्या हुई, वहां का सीसीटीवी फूटेज खराब है। यानी कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में कोई रिकॉर्डिंग नहीं है। 

पुलिस का खुलासा, कड़ी सुरक्षा के बीच बागपत जेल में ऐसे हुई मुन्ना डॉन बजरंगी की हत्या

बता दें कि मुन्ना बजरंगी के मौत का यह पहला मामला नहीं था। इसी साल 2018 में एक दरोगा पर बंदी के माध्यम से जहर देकर मारने के प्रयास का आरोप भी बजरंगी ने लगाया था। जिस ममाले की अभी तक जांच ही चल रही है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Munna Bajrangi postmortem shocking report, 10 bullets recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे