लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तानी स्कॉलर ने कहा रूस-अमेरिका के बाद कश्मीर-इंडिया की बारी, लेडी सिंघम ने दिया मुँहतोड़ जवाब

By विनीत कुमार | Updated: August 19, 2021 12:07 IST

पाकिस्तानी स्कॉलर आयशा सिद्दीका ने ट्वीट कर कहा है कि काबुल में जीत के बाद जैश ए मोहम्मद एक बार फिर कश्मीर पर बात करने लगा है और लगता है कि अब भारत की बारी है। इस ट्वीट पर भारत की आईपीएस अधिकारी ने जवाब दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तानी स्कॉलर आयशा सिद्दीका के ट्वीट पर भारत से आए कई रिएक्शन।आयशा सिद्दीका की आलोचना करते हुए कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें ताज्जुब है कि वे एक स्कॉलर हैं।2018 बैच की आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा ने आयशा सिद्दीका के ट्वीट पर जवाब दिया है।

नई दिल्ली: पाकिस्तानी की जानीमानी राजनीतिक कमेंटेटर और लेखिका आयशा सिद्दीका के अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे के बाद भारत के लिए खतरे की बात पर महिला आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। 

अंकिता शर्मा ने आयशा सिद्दीका के उस ट्वीट पर जवाब दिया जिसमें कहा गया था कि अब जैश-ए-मोहम्मद ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर बात करना शुरू कर दिया है। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन है जो पाकिस्तान से संचालन करता है और भारत के खिलाफ साजिश रचता रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार तालिबान के लड़ाकों में जैश के आतंकी भी शामिल हैं। 

दरअसल, सिद्दीका ने ट्वीट किया था- 'काबुल में जीत के बाद जैश-ए-मोहम्मद ने कश्मीर को लेकर फिर बात करना शुरू कर दिया है। ऐसा लगता है कि यूएसएसआर और अमेरिका में मिली जीत के बाद अब भारत की बारी है।'

सिद्दीका का इस ट्वीट पर कई जवाब आए। आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा ने जवाब देते हुए लिखा, 'मैम हमार राष्ट्र अब निर्माण की प्रक्रिया में नहीं हैं। साथ ही हम अमेरिका या यूके हैं जो दूसरे राष्ट्र को तथाकथित वैश्विक शांति के नाम पर संरक्षण देते हैं। हम भारतीय मिट्टी में भारत हैं।'

अंकिता शर्मा 2018 की आईपीएल अधिकारी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं।

वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'आप खुद को स्कॉलर कहती हैं जबकि भारत और अफगानिस्तान आपकी नजरों में एक जैसे हैं..और आपको लगता है कि यूएसएसआर और अमेरिका हार गए? ठीक है..अगली जोक सुनाइए।' 

गौरतलब है कि तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को काबुल छोड़ कर भागना पड़ा था। साथ ही काबुल में अफरातफरी का माहौल नजर आया और हजारों लोग देश छोड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

इस बीच तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकार बनाने की कोशिशें तेज कर दी है। काबुर पर कब्जे के बाद तालिबान की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई थी। इस बीच कुछ जगहों पर तालिबान के खिलाफ विरोध की भी तस्वीरें सामने आई हैं। 

वहीं, तालिबान ने बुधवार को 1990 के दशक में अफगानिस्तान गृह युद्ध के दौरान उनके खिलाफ लड़ने वाले एक शिया मिलिशिया नेता अब्दुल अली मजारी की प्रतिमा को गिरा दिया। अब्दुल अली मजारी को अशरफ गनी सरकार ने शहीद का दर्जा दिया था। 

टॅग्स :अफगानिस्तानतालिबानपाकिस्तानअमेरिकाट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो