लाइव न्यूज़ :

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #नीतीश_का_विश्वासघात, नागरिकता बिल पर अपनी ही पार्टी में किरकिरी, तेजस्वी सहित इन नेताओं ने किया तंज

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 12, 2019 16:34 IST

नागरिकता संशोधन विधेयक को राज्यसभा में 11 दिसंबर और लोकसभा में 9 दिसंबर को मंजूरी मिल चुकी है। विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस इस बिल के खिलाफ है।

Open in App
ठळक मुद्देनागरिकता संशोधन बिल के तहत पड़ोसी देशों से शरण के लिए भारत आए हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। भाजपा ने कैब पर समर्थन के लिए अपने गठबंधन साथी जदयू का आभार व्यक्त किया है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल नीतीश कुमार नीत जदयू द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) का समर्थन किए जाने के बाद पार्टी के ही दो पदाधिकारियों ने अपने अलग विचार व्यक्त किए हैं। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय महासचिव पवन के वर्मा ने खुले तौर पर लोकसभा में विधेयक के पक्ष में जदयू के मतदान पर निराशा व्यक्त करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार से इसपर दोबारा विचार करने को कहा था। इस बीच भाजपा ने कैब पर समर्थन के लिए अपने गठबंधन साथी जदयू का आभार व्यक्त किया है। इस मसले के बाद ट्विटर पर हैशटैग #नीतीश_का_विश्वासघात ट्रेंड करने लगा है। 

इस ट्रेंड के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है, जब संवैधानिक वर्चस्व, नैतिकता, सामाजिक-लोकतांत्रिक और मानवाधिकारों की रक्षा की बात आती है, तो नीतीश कुमार के सिद्धांतों पर समझौता करने और तेज यू-टर्न लेने का एक भयावह इतिहास है। उन्हें अपनी पार्टी का भाजपा में विलय क्यों नहीं करना चाहिए?

राजद के प्रवक्ता डॉ.नवल किशोर ने लिखा है, 'सत्ता हथियाने के लिए अतिवाम वैचारिकी से दक्षिणपंथी अधिनायकवादी विचारधारा से समझौता किया और इससे भी संतुष्टि नही मिली तो 2015 में महागठबंधन को मिले जनादेश की रातोंरात हत्या कर डाली। ये सब कुकर्म और घात सिर्फ कुर्सी के लिए!!!'

राजद प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने लिखा, 'पहले बिहार के जनादेश की हत्या और अब बाबा साहब के संविधान की हत्या! #नीतीश_का_विश्वासघात पूरे भारत को इजरायल बनाने में अहम योगदान निभाया है!'

अरुण कुमार यादव ने लिखा, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं। कुर्सी के लिए किसी को भी खंजर भौंकने के लिए तैयार। #नीतीश_का_विश्वासघात''

देखें आप लोगों की प्रतिक्रिया 

प्रशांत किशोर और पवन के वर्मा नागरिकता विधेयक पर क्या कहा? 

अतीत में जदयू ने तीन तालक और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक जैसे प्रमुख विधानों का विरोध किया था। राष्ट्रीय महासचिव पवन के वर्मा ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं नीतीश कुमार से राज्यसभा में कैब के समर्थन पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं। विधेयक जदयू के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के खिलाफ होने के अलावा असंवैधानिक, भेदभावपूर्ण और देश की एकता और सद्भाव के खिलाफ है। कांग्रेस ने इसका कड़ा विरोध किया होगा।’’

इससे पहले, सोमवार की रात में जब विधेयक को लोकसभा में मतदान के लिए रखा जा रहा था, किशोर ने ट्वीट किया था, “जदयू को ऐसे विधेयक का समर्थन करते देख निराशा हुई, धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। यह जदयू के संविधान से मेल नहीं खाता, जिसके पहले पन्ने पर ही तीन बार धर्मनिरपेक्ष लिखा है। हम गांधी की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं।’’

बीजेपी के  प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर दिया जवाब

बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया, “कुछ व्यक्ति खुद को या तो एक संस्था के रूप में या संगठनात्मक ढांचे से परे स्थापित करना चाहते हैं। वे यह भी चाहते हैं कि उनका नेता उनका अनुसरण करें और उनके हुक्म के अनुसार चले। जो देश के लिए भी किसी मतभेद को नहीं भुला सकता, वह बेकार है।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सभी दलों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया है।

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने अपने पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर अलग अलग राय होने पर पर्दा डालते हुए कहा, “हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है इसलिए कोई आदेश नहीं है। कुछ वरिष्ठ नेताओं ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं। पार्टी ने इस तथ्य के बाद अपना आधिकारिक रुख अपनाया कि आस-पास के देशों से उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारत से मदद मिलनी चाहिए।’

टॅग्स :नीतीश कुमारतेजस्वी यादवराष्ट्रीय जनता दलबिहारनागरिकता संशोधन बिल 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो