शादियों में गाने बजाने से लेकर जूता चोरी के रिवाजों के बारे में आपने जरुर सुना होगा और देखा भी होगा। अलग अलग समुदायों में अलग अलग तरह की रीति रिवाज को मनाया जाता है। ऐसे में इंडोनेशिया में एक ऐसी रिवाज मनाई जाती है जो खासा चौंकाने वाली है।
यहां के टिडोंग समुदाय के लोग नवविवाहित जोड़े को तीन दिनों तक टॉलेट का इस्तेमाल नहीं करने देते हैं। ये किसी बुरे में ऐसा नहीं करते। दरअसल इस रिवाज को नवविवाहित जोड़ा अच्छे से पालन करे इसके लिए उन पर खास नजर भी रखी जाती है। खास बात ये है कि इस सदी में भी ऐसे नियम को फॉलो किया जा रहा है।
टिडोंग समुदाय के लोग इस परंपरा को सदियों से फॉलो करते आ रहे हैं। ये परंपरा भले ही आपको अजीब लग रही हो, लेकिन इस परंपरा को टिडोंग समुदाय के लोग काफी गंभीरता से लेते हैं। इस परंपरा के तहत नव विवाहित जोड़े को तीन दिनों तक टॉलेट का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता है। इस समुदाय को ये नियम बहुत स्वस्थ और प्राकृतिक प्रतीत होता है।
इस परंपरा की मान्यता के अनुसार इसको फॉलो करने से विवाहित जोड़ा अधिक भाग्यशाली हो जाता है। यह भी माना जाता है कि यह जोड़ा विवाह के टूटने पर, पार्टनर के बेवफा होने पर या कम उम्र में ही बच्चे के गुजर जाने पर भी आसानी से जीवित रह सकता है। इस परंपरा को पूरा करने के लिए विवाहित जोड़े को बहुत कम खिलाया जाता है ताकि वाशरूम का उपयोग करना ना पड़े। परंपरा के समाप्त होते ही जोड़े को स्नान करवाया जाता है और फिर सामान्य तरह से जीवन जीने की अनुमती दी जाती है।