ठळक मुद्देVIDEO: कार ने युवक को कुचला, कई फीट तक घसीटा!, देखें वीडियो
Narmadpuram Hit and Run: मध्यप्रदेश से एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नर्मदापुरम संजय नगर ग्वालटोली इलाके में मंगलवार रात एक तेज रफ़्तार कार ने एक युवक को टक्कर मारी और कुचलकर भाग गया। सबसे पहले पीछे से आती कार ने टक्कर मारी जिसके बाद युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरा। कार यहीं नहीं रुकी 10 से 15 मीटर तक घसीटा। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है और हालत गंभीर बनी हुई है।