"नरेंद्र मोदी चंद्रमा को 'हिंदू राष्ट्र'घोषित करें नहीं तो दूसरे लोग उसका नाम 'गजवा-ए-हिंद' रख देंगे", स्वामी चक्रपाणि ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 28, 2023 01:04 PM2023-08-28T13:04:22+5:302023-08-28T13:09:15+5:30

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि महाराज ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मांग की है कि वो चंद्रमा को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करें।

"Narendra Modi should declare Moon as 'Hindu nation' or else people will name it as 'Gajwa-e-Hind'", said Swami Chakrapani | "नरेंद्र मोदी चंद्रमा को 'हिंदू राष्ट्र'घोषित करें नहीं तो दूसरे लोग उसका नाम 'गजवा-ए-हिंद' रख देंगे", स्वामी चक्रपाणि ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsअखिल भारतीय हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि महाराज ने चंद्रमा को लेकर रखी अजीब मांग चक्रपाणि ने मोदी सरकार से मांग की है कि वो चंद्रमा को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करेंउन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसी नहीं करेगी तो कुछ लोग उसका नाम 'गजवा-ए-हिंद' रख देंगे

मुंबई: चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद एक तरफ सारा देश खुशी से झूम रहा है, वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि महाराज ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मांग की है कि वो चंद्रमा को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करें। इससे पहले भी इसी तरह की दिलचस्प मांगों के लिए चर्चा में रहे चक्रपाणी महाराज का कहना है कि मोदी सरकार इसके लिए बाकायदा संसद से विधेयक पारित करवाये।

एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए चक्रपाणि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि देश इस बात के लिए प्रसन्न है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कि चंद्रमा को हिंदू सनातन राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। शिव शक्ति प्वाइंट को हिंदू राष्ट्र की राजधानी घोषित किया जाए।

वीडियो में चक्रपाणि आगे कहते हैं कि इससे पहले कि कोई दूसरा देश और दूसरी मानसिकता के लोग चांद पर पहुंचकर उसका नाम 'गजवा-ए-हिंद' रखें, उससे पूर्व पीएम मोदी को आगे आना चाहिए और चंद्रमा को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रमुख ने यह भी कहा कि भगवान शिव ने चंद्रमा की महिमा बढ़ाने के लिए उसे अपने सिर पर रखा है और हिंदू सनातनियों का चंद्रमा से बहुत पुराना संबंध रहा है। चंद्रमा की पवित्रता बनी रहे। इसलिए भारत की ओर से इसे हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए और शिव शक्ति प्वाइंट को हिंदू राष्ट्र की राजधानी घोषित की जाए।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रमा के उस बिंदु का नाम शिव शक्ति बिंदु रखा है, जहां चंद्रयान-3 ने सॉफ्ट लैंडिंग की थी। जिस दिन चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग की, उस दिन 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 

Web Title: "Narendra Modi should declare Moon as 'Hindu nation' or else people will name it as 'Gajwa-e-Hind'", said Swami Chakrapani

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे