पिता का दर्द,  मौत की जगह बेटे के लिए रोज रखता है खाना,  मुंबई बारिश की ये तस्वीरें रुला देंगी आपको 

By पल्लवी कुमारी | Published: July 10, 2018 11:24 AM2018-07-10T11:24:33+5:302018-07-10T11:24:33+5:30

मुंबई और नजदीक के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया और शहर में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। यहां बारिश की वजह से 90 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा।

Mumbai rain viral photos, people asks security to travel on road | पिता का दर्द,  मौत की जगह बेटे के लिए रोज रखता है खाना,  मुंबई बारिश की ये तस्वीरें रुला देंगी आपको 

पिता का दर्द,  मौत की जगह बेटे के लिए रोज रखता है खाना,  मुंबई बारिश की ये तस्वीरें रुला देंगी आपको 

मुंबई, 10 जुलाई: मुंबई और नजदीक के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया और शहर में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। यहां बारिश की वजह से 90 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के वसई में जलभराव के कारण करीब 300 लोग अपने घरों में फंस गए। इस बारिश ने बच्चों, महिलाओं और कई लोगों की जान भी ली है। 

बारिश की जो कुछ तस्वीरें सामने आई है, वह किसी को भी रुला सकती है। ये तस्वीरें देश की आर्थिक राजधानी की खस्ताहाल सड़कों की गवाह भी है। जिसकी वजह से बारिश में कुछ लोगों की मौत हो गई है। हर साल बारिश में खराब सड़कों और गड्ढों के कारण न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा देते हैं। सोमवार को भी सड़क पर जलभराव की वजह से गड्ढे न दिखाई देने पर एक बाइक सवार ने संतुलन खो दिया। बाइक पर बैठी महिला गिर गई और पीछे से आ रही बस ने उसे कुचल दिया। इस घटना से सब हैरान रह गए। 

भारी बारिश में भी मुंबई में स्कूल बंद करने की जरूरत नहीं: शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े

इसी जगह पर ऐसी ही एक घटना 2 जून को भी हुई थी। जब बाइक पर अपने पिता के साथ बैठा पांच साल का बच्चा गड्ढेवाली सड़क पर गिर गया और ट्रक के नीचे आ गया। सोमवार को बारिश के वक्त जब पिता ने उसी जगह पर अपने बेटे का पसंदीदा खाना दही-चावल रखा तो आस-पास खड़े सारे लोग रोने लगे। उस बदनसीब पिता कहा कहना है- अगर मुंबई की सड़कों को मानसून आने के पहले ही ठीक कर दिया जाता तो शायद आज कई लोगों की जान बच जाती। 

मुंबई में भारी बारिश के चलते 'डिब्बेवाला' की घोषणा, 2 लाख लोगों को आज नहीं मिलेंगे टिफिन

उसी जगह पर 6 जुलाई को केसी गांधी स्कील में काम करने वाली चपरासी मनीषा की मौत हो गई थी। महेश कहते हैं कि अगर केडीएमसी समय रहते जाग गई होती तो मनीषा की जान बचाई जा सकती थी। 

आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में भी एक 12 साल के लड़के की कल्याण में गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी। वहीं, जून में गोरेगांव ईस्ट में मेट्रो साइट पर बने गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबने से एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई थी। मौत के कुछ ऐसे मामले पिछले साल 2017 में भी देखने को मिली थी। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Mumbai rain viral photos, people asks security to travel on road

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई