प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिस कोहिमा ब्यूटी पीजेंट 2019 में सेकंड रनर अप से पूछा गया कि अगर उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत का मौका मिला तो उन्हें वह एक सुझाव देना चाहेंगी। जवाब में मॉडल ने कहा, अगर मुझे भारत के प्रधानमंत्री ने मिलने का आमंत्रण दिया तो मैं कहूंगी गाय से ज्यादा महिलाओं पर फोकस करें।
मिस कोहिमा ब्यूटी पीजेंट 2019 की सेकंड रनर अप का नाम Vikuonuo Sachu है। मॉडल का जवाब सुनते ही वहां पर बैठे सारे लोग हंसने लगे। इस मॉडल के सवाल-जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किए हैं।
वीडियो को 15 अक्टूबर 2019 को ट्विटर पर शेयर किया गया था। जिसके बाद वीडियो पर कई हजार रिट्वीट हैं।
देखें वायरल वीडियो
मिस कोहिमा ब्यूटी पीजेंट 2019 का आयोजन 5 अक्टूबर 2019 को किया गया था। मिस कोहिमा का ताज Khrienuo Liezietsu के सिर पर सजा था। जिस मॉडल से पीएम मोदी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वह सेकेंड रनरअप हुईं थी।