अमेरिका के शहर लुईसविले में एक लाइव रिपोर्टिंग कर रही है महिला पत्रकार को शख्स ने सरेआम किस (Kiss) कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लाइव रिपोर्टिंग कर रही महिला Wave3 न्यूज चैनल की पत्रकार है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला लाइव रिपोर्टिंग कर रही है, उसी दौरान एक शख्स ने आकर उसे किस कर लिया। इसके बाद रिपोर्टर घबरा गई। हालांकि मामले को किसी तरह से एंकर ने संभाल लिया। किसी भी तरह बुलेटिन को सफल तरीके से ऑन एयर किया गया। इसके बाद महिला रिपोर्टर ने किस करने वाले शख्स की पहचान की और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। महिला पत्रकार ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो भी शेयर किया।
महिला पत्रकार का नाम सारा रिवेस्ट है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तीन सेकेंड का फेम मिल गया आपको? क्या होता अगर आप मुझे टच ही नहीं करते? धन्यवाद।'
सारा रिवेस्ट ने अपने एक दूसरे ट्वीट में बताया, ''जिस शख्स ने मुझे छुआ और किस किया, उसका नाम एरिक गुडमैन है। उस पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है। आज (26 सितंबर) उसने माफीनामा लिखा। मैं उसे चैनल में पढूंगी।''