बेटे ने 3 करोड़ की कार खरीदकर रखी पिता की लाश, फिर किया जमीन में दफन

By भारती द्विवेदी | Updated: June 14, 2018 09:20 IST2018-06-14T09:20:53+5:302018-06-14T09:20:53+5:30

अजुबुकी ने अपने पिता से वादा किया था कि एक दिन वो उन्हें मंहगी कार दिलाएगा। लेकिन उससे पहले ही उससे पहली ही उसके पिता की मौत हो गई। जिसके बाद उसने अपना वादा पूरा करने के लिए BMW खरीदा और शव रख दफना दिया। 

man buries his father inside a bmw car in nigeria | बेटे ने 3 करोड़ की कार खरीदकर रखी पिता की लाश, फिर किया जमीन में दफन

बेटे ने 3 करोड़ की कार खरीदकर रखी पिता की लाश, फिर किया जमीन में दफन

नई दिल्ली, 14 जून: सोशल मीडिया पर फ्यूनरल (दाह-संस्कार) की एक तस्वीर बहुत वायरल हुई है। उसके वायरल होने की पीछे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ये तस्वीर नाइजीरिया की है। वायरल हुए उस तस्वीर में कुछ लोग मिलकर बीएमडब्ल्यू कार को गड्ढे में दफना रहे हैं। दरअसल नाइजीरिया के अनबारा राज्य की रहने अजुबुकी नाम के शख्स के पिता की मौत हो गई थी। अजुबुकी अपने पिता से इतना प्यार करता था कि उसने अपना प्यार जाहिर करने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला। उसने पहले 32 मिलियन (3 करोड़ 20) लाख की बीएमडब्ल्यू खरीदी और पिता का शव उसमें रख दफना दिया।   

Viral Video: महिलाओं ने छेड़छाड़ करने वाले को कार से खींचकर चप्पलों से पीटा, ऐसे सिखाया सबक

बेटी की मजबूरी ने 20 साल बाद पिता के चेहरे से हटाया पर्दा, चेहरा देख होश खो बैठे लोग!

वहां के स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक अजुबुकी ने अपने पिता से वादा किया था कि एक दिन वो उन्हें मंहगी कार दिलाएगा। लेकिन उससे पहले ही उसके पिता की मौत हो गई। जिसके बाद उसने अपना वादा पूरा करने के लिए बीएमडब्ल्यू खरीदा और शव रख दफना दिया। 

हालांकि अजुबुकी की इस कदम को सोशल मीडिया पर काफी लोग क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर उसके पास इतने पैसे थे तो उसे ऐसे बर्बाद नहीं करना चाहिए था। या फिर इतने पैसों का इस्तेमाल अपने गांव के विकास के लिए खर्च करना था। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने ये भी कहा है कि अब तक नो क्रब अपनी जगह पर भी नहीं होगा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: man buries his father inside a bmw car in nigeria

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे