लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: जानें कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे का सच, सोशल मीडिया में वायरल हुआ रिजाइन लेटर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2020 10:22 IST

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा रही है. मध्य प्रदेश में राज्यसभा के तीन सीटों पर चुनाव होने वाला है. संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस और बीजेपी एक-एक सीट आसानी से जीत जाएगी, लेकिन तीसरे सीट के लिए दोनों दल एक-दूसरे के विधायकों से संपर्क कर रहे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने ने कहा है कि हरदीप सिंह डंग ने उन्हें व्यक्तिगत रुप से त्यागपत्र नहीं दिया है.मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा है कि इस्तीफे की खबर है लेकिन अब तक कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है.

मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई ने 5 मार्च को खबर दी कि हरदीप सिंह डंग ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। डंग के इस्तीफे वाला एक लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल है। 

जानें वायरल लेटर में हरदीप सिंह डंग ने क्या लिखा

वायरल लेटर में डंग ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को दिया है। इस्तीफे की प्रति 5 मार्च, 2020 की है। डंग ने लिखा है,  'सुवासरा के लोगों ने बड़ी उम्मीदों और आशाओं के साथ लगातार दूसरी बार विधायक बनाकर मुझे विधानसभा में भेजा था। लेकिन 14 माह बीत चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र और संसदीय क्षेत्र में लगातार मेरी उपेक्षा की जा रही है। कोई भी मंत्री कार्य करने को तैयार नहीं है। दलाल और भ्रष्टाचारी सरकार में बैठे हैं। लोगों के छोटे-छोटे कामों के लिए मुझे भोपाल के अनेकों चक्कर लगाने पड़ते हैं और कार्य नहीं होते हैं।' उन्होने आगे लिखा, ‘‘मंदसौर संसदीय क्षेत्र से मैं कांग्रेस का एकमात्र विधायक हूं, लेकिन न तो मुझे मंत्री पद दिया गया और न ही मेरे क्षेत्र में कोई विकास कार्य हुआ।’’ डंग ने लिखा, मैं मानता हूं कि मै एक छोटा व्यक्ति हूं। मेरी गलती रही कि मैं न तो कमलनाथ जी, न ही दिग्विजय सिंह जी, न ही सिंधिया जी के गुट का हूं। मैं सिर्फ कांग्रेस का रहा हूं। इसलिए मुझे इतनी परेशानियों का सामना और संघर्ष करना पड़ रहा है। एक पेज के पत्र में अंत में डंग ने लिखा, ‘‘मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें, किसानों एवं क्षेत्र के विकास हेतु मेरा संघर्ष सदैव जारी रहेगा।’’

जानें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफे पर क्या कहा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया है कि उन्हें इस्तीफे की खबर लेकिन अब तक कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने इस मामले में कहा,  'मुझे सुवासरा से विधायक हरदीप सिंह डंग की इस्तीफे की खबर मिली है। उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रुप से त्यागपत्र नहीं दिया है। जब भी वह मुझसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर ऐसा करेंगे, मैं नियमानुसार इस पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई करुंगा।'

टॅग्स :मध्य प्रदेशसोशल मीडियाकांग्रेसकमलनाथदिग्विजय सिंहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो