राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत की संख्या 107 हो गई है लेकिन इसपर राजनीति बंद नहीं हो रही है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार बीजेपी पर इस मसले पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं बीजेपी कांग्रेस पर तंज करने से बाज नहीं आ रही हैं। कोटा में बच्चों की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आए हैं। इनमें से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान के स्वास्थय मंत्री रघु शर्मा के कुछ वीडियो पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। ताजा वीडियो सीएम अशोक गहलोत का है।
कुछ लोग CAA और NRC जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बच्चों की मौत पर राजनीति कर रहे हैं: अशोक गहलोत
अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाऊ ने सीएम अशोक गहलोत का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि कुछ CAA और NRC जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बच्चों की मौत पर राजनीति कर रहे हैं। वीडियो में गहलोत को कहते सुना जा सकता है कि देश का असली मुद्दा CAA और NRC है और लोगों को कोटा के बारे में छोड़कर उसके बारे में सोचना चाहिए।
देखें वीडियो
जब राजस्थान के स्वास्थय मंत्री रघु शर्मा ने एंकर के सवालों का नहीं दिया जवाब
एबीपी न्यूज चैनल पर स्वास्थय मंत्री रघु शर्मा कोटा में बच्चों की मौत पर पूछे गए सवाल के जवाब देने की बजाए अपना ईयरफोन निकाल दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने निकाला नहीं था। लेकिन वायरल वीडियो में एंकर उन्हें दोबार कहते हैं कि आपने सवाल का जवाब देने की जगह ईयरफोन ही निकाल दिया। एंकर ने कोटा में बच्चों की मौत के लिए राजस्थान सरकार की ओर से क्या किया जाएगा, इसपर सवाल पूछा था।
सीएम अशोक गललोत कोटा में बच्चों की मौत पर पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
ट्विटर पर एक वायरल वीडियो में बच्चों की मौत के सवाल पर सीएम गहलोत कहते दिख रहे हैं, '' राजस्थान में हर दिन अस्पताल में तीन से चार बच्चों की मौत होते रहती है, कोई नई बात नहीं है। सिर्फ कोटा में ही नहीं बल्कि जयपुर में भी हुए हैं।'' अशोक गहलोत ने यह बयान तब दिया था जब बच्चों की मौत का आंकड़ा 77 पहुंच गया था।