Kolkata tea stall serves special chai for Rs 1,000 per cup: चाय पीने के शौकीन लोगों की हमारे देश में कमी नहीं है। अच्छी चाय पीने की तलाश में अक्सर दूर-दूर जगहों पर लोग जाते रहते हैं। वैसे एक कप चाय की कीमत 5 से 15 रुपये तक होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां एक कप चाय की कीमत 12 सौ रुपए तक का है।
रिपोर्ट की मानें तो निर्जश नामक दुकान में पार्थ प्रतिम गांगुली नामक शख्स जो चाय बनाते हैं उसकी कीमत 1000 से लेकर 1200 तक है। इतनी महंगी चाय पीने के लिए भी लोग उनकी दुकान में आते रहते हैं। इन चायों में सिल्वर नीडल वाइट टी, लैवेंडर टी, हिबिस्कस टी, वाइन टी, तुलसी जिंजर टी, ब्लू टिश्यन टी, तीस्ता वैली टी, मकईबारी टी, रूबियोस टी और ओक्टी टी शामिल हैं।
पार्थ प्रतिम गांगुली इससे पहले एक कंपनी के लिए काम किया करते थे। लेकिन इसके बाद उनके दिमाग में कुछ अलग करने का विचार आया और उन्होंने चाय की दुकान खोली। सोशल मीडिया पर पार्थ प्रतिम गांगुली के इस दुकान के चर्चे होते रहते हैं।