KGF star Yash Father: नवीन कुमार गोवड़ा उर्फ यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक में हुआ था। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'नंदा गोकुल' नामक टीवी सीरीयल के साथ की थी।
आज भी 'बस ड्राइवर' का काम करते हैं KGF स्टार यश के पिता, बेटा फिल्मों से कमाता है करोड़ों
कन्नड़ फिल्म KGF साउथ से लेकर हिंदी भाषी राज्यों में भी जमकर धूम मचा रही है। इस फिल्म के हीरो यश साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। उनकी फिल्में अक्सर जमकर कमाई करती हैं। 'केजीएफ: चैप्टर-1' भी अब तक 200 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। क्या आप जानते हैं कि करोड़ों कमाने वाले इस फिल्मस्टार के पिता क्या काम करते हैं? आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि एक्टर यश के पिता अरुण कुमार आज भी बस ड्राइवर का काम करते हैं।
यश ने टीवी सीरीयल से की शुरुआत: नवीन कुमार गोवड़ा उर्फ यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक में हुआ था। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'नंदा गोकुल' नामक टीवी सीरीयल के साथ की। इसके बाद साल 2007 में 'जंबादा हुडुंगी' से फिल्मी सफर का आरंभ किया। 12 सालों में यश 18 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
माता और पिता के साथ अभिनेता यश
एक फिल्म के लिए यश लेते हैं 5 करोड़ से ज्यादा: यश के पास इस वक्त 40 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। एक फिल्म के लिए 5 करोड़ से ज्यादा लेने वाले यश 3 करोड़ के बंगले के मालिक हैं, लेकिन पिता आज भी सादा जीवन ही व्यतीत करना पसंद करते हैं।
यश इन खिताबों से नवाजे जा चुके: यश साल 2009 में मोग्गिना मनासू (Moggina Manasu) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीत चुके हैं। वहीं 2015 में उन्हें मिस्टर एंड मिसेज रमाचारी के लिए Filmfare Awards South और SIIMA में बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा जा चुका है। इसी फिल्म के लिए उन्हें IIFA Utsavam अवार्ड भी मिल चुका है।