वायरल हुआ वीडियो, विराट कोहली ने करवाया अपनी दाढ़ी का बीमा!
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 9, 2018 07:09 IST2018-06-09T07:09:54+5:302018-06-09T07:09:54+5:30
विराट कोहली का पिछले कुछ सालों से दाढ़ी वाला लुक देश के युवाओं के बीच काफी छाया रहा है।

वायरल हुआ वीडियो, विराट कोहली ने करवाया अपनी दाढ़ी का बीमा!
नई दिल्ली, 9 जून: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक स्टार बल्लेबाज के साथ-साथ स्टाइलिश और फैशनेबल प्लेयर भी हैं। विराट कोहली अपनी फिटनेस और लुक को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। खासकर विराट कोहली का पिछले कुछ सालों से दाढ़ी वाला लुक देश के युवाओं के बीच काफी छाया रहा है।
विराट कोहली के दाढ़ी वाले लुक का एक वक्त ऐसा असर देखने को मिला था कि भारतीय टीन के तकरीबन सारे क्रिकेटरों ने दाढ़ी वाले लुक को रखा था। अब आप भी सोच रहे होंगे कि विराट कोहली की दाढ़ी आखिर अब क्यों चर्चा में है। तो चलिए बता दें कि सोसश मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
दिल्ली वालों ने जब तोड़ डाले विराट कोहली के 'कान'
इस वीडियो में विराट कोहली के साथ कुछ और लोग भी हैं। विराट सोफे पर बैठे हुए हैं और दो लोग उनकी दाढ़ी की तस्वीर ले रहे हैं। इस वीडियो को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने ट्वीट किया है। वीडियो को पोस्ट कर लोकेश राहुल कैप्शन लिखा है, मैं जानता था कि तुम दाढ़ी को लेकर काफी जुनूनी हो, लेकिन तुम्हारी दाढ़ी के बीमा से जुड़ी खबरें मेरी ही थ्योरी को सही साबित कर रही हैं।
Haha, I knew you were obsessed with your beard @imVkohli but this news of you getting your beard insured confirms my theory. 😂😂 pic.twitter.com/cUItPV8Rhy
— K L Rahul (@klrahul11) June 8, 2018
लोकेश राहुल के इस ट्वीट के बाद लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि विराट कोहली ने अपनी दाढ़ी का बीमा करा लिया है। लेकिन इस बात के बारे में विराट कोहली ने अभी तक कुछ नहीं बोला है। हो सकता है कि लोकेश राहुल ने विराट के साथ कोई मजाक करने के लिए ये वीडियो पोस्ट किया हो। इस वीडियो की क्या सच्चाई है, ये तो विराट कोहली ही बताएंगे। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें