अमीरों की टैक्स योग्य आय पर सरचार्ज लगाने की घोषणा पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी बात रखी जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। राजदीप ने लिखा, 'मैं भयभीत हूं कि मुझे अब ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। ये सब राष्ट्र निर्माण के नाम पर किया जा रहा है। इस महान कार्य में देश के अमीर किसान कब मुझे ज्वॉइन कर रहे हैं? #Modinomics19'
गौरतलब है कि बजट पेश करते दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पांच लाख रुपये सालाना से अधिक आय पर ही कर देनदारी के दायरे में आयेंगे। इसके साथ ही उन्होंने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि 2 से 5 करोड़ रुपए और 5 करोड़ रुपए से ऊपर की टैक्स योग्य आय पर सरचार्ज लगेगा। अब इस पर 3 से 7 प्रतिशत तक सरचार्ज लगेगा।
राजदीप सरदेसाई के ट्वीट पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा कि देश में सबसे गरीब किसान तो रॉबर्ट वाड्रा है। नैना साहनी नाम की यूजर ने लिखा, 'भरो टैक्स फिर। कौन सा तुम लोग मेहनत का पैसा कमाते हो?'
कान्हा मिश्रा नाम के यूजर ने राजदीप का समर्थन करते हुए लिखा, 'मैं धुर बीजेपी समर्थक हूं लेकिन इसके बावजूद कह रहा हूं कि भारत में टैक्सिंग सिस्टम बहुत खराब है। इस देश में 55 प्रतिशत किसान हैं लेकिन अर्थव्यवस्था में उनका योगदान लगभग शून्य है। फिर भी सरकार से पूरा सपोर्ट चाहते हैं।'