सोशल मीडिया में एक वीडियो के मुताबिक अमेरिका के 7-11 मॉल में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दो भारतीयों में कहासुनी हो गई। वीडियो में टोपी लगाए हुए दिख रहा शख्स सेल्समैन है और सामने खड़े दूसरे शख्स का कहना है कि उस सेल्समैन ने उससे पूछा कि वह कहां से है। सामने वाला शख्स इस बात का जवाब देते हुए कहता है कि वह कश्मीर से है। इस बात पर सेल्समैन मोदी जिंदाबाद कहता है...
वीडियो में दिख रहा कश्मीरी शख्स कहता है कि अब सेल्समैन अपनी बात पर मांफी मांगना चाहता है और वह कैमरे के सामने उससे मांफी मांगने के लिए कहता है। वीडियो में सेल्समैन को आई एम सो सॉरी कहते हुए सुना जा सकता है। और कश्मीरी शख्स सेल्समैन से कहता है कि दोबारा वह मोदी जिंदाबाद कहेगा तो सेल्समैन न में सिर हिलाता है।
कश्मीरी शख्स कहता है कि कश्मीर में लोग मारे जा रहे हैं इसलिए तुम मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हो। कश्मीरी शख्स कहता है कि इस देश (अमेरिका) में भारतीय माइनॉरिटी (अल्पसंख्यक) हैं। तुम्हें माइनॉरिटी को सपोर्ट करना चाहिए। और अंत में खुद को कश्मीरी बताने वाला शख्स सेल्समैन को दोबारा कभी ऐसा न करने की हिदायत देता है।