चीन : कोबरा सूप बना रहा था शख्स, 20 मिनट बाद कटे हुए सिर ने ऐसा काट हुई दर्दनाक मौत

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 26, 2021 15:22 IST2021-08-26T15:18:30+5:302021-08-26T15:22:26+5:30

चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के फोशान सिटी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है । यहां कोबरा का सूप बनाने वाले शेफ को कटे हुए सांप के सिर ने काट दिया , जिससे उसकी मौत हो गई ।

horror of chef killed by snake bite 20 minutes after chopping its head off know the full details | चीन : कोबरा सूप बना रहा था शख्स, 20 मिनट बाद कटे हुए सिर ने ऐसा काट हुई दर्दनाक मौत

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकोबरा सूप बनाना शेफ को पड़ा भारी चीने के शेफ को कटे हुए सिर ने काटा , मौतलोगों को इस घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है

बीजिंग :  पूरी दुनिया में सांप को एक बहुत खतरनाक जीव माना जाता है इसलिए लोग इससे दूरी बनाकर ही रहना चाहते हैं लेकिन चीन में सांप को पकाकर खाया जाता है और इसका सूप भी मजे से पिया जाता है । इससे संबंधित एक चौंकाने वाली खबर तीन से आ रही है , जिससे सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा कि ऐसा हो सकता है । 

दरअसल यहां एक रेस्टोरेंट में कोबरा सांप का सूप  तैयार किया जा रहा था । इसके लिए  ऐसे शेफ ने कोबरा का सिर काटकर उसे अलग रख दिया । करीब 20 मिनट बाद जैसे ही शेफ ने कोबरा के कटे हुए सिर को उठाया तो कोबरा ने डंस लिया, जिससे शेफ की मौत हो गई । इस घटना ने सबको चौंका दिया है ।  dailystar की ख़बर के मुताबिक ये पूरा मामला चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के फोशान सिटी का है । खबर के अनुसार, शेफ जब कोबरा सांप का सूप तैयार कर रहा था । कोबरा के शरीर को साफ करके वो कटे हुए सिर को डस्बिन में डाल रहा था । तभी सांप के कटे हुए सिर ने उसे काट लिया । 

इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि  “यह एक बहुत ही अलग मामला है, शेफ को बचाने के लिए हम कुछ भी नहीं कर सकते थे । डॉक्टर की मदद से ही शेफ को शायद बचाया जा सकता था ।”

इस घटना पर विशेषज्ञों का कहना है कि सांप मर जाने के बाद भी लगभग एक घंटे तक हरकत करता है ।  कोबरा का जहर सबसे ज़्यादा ख़तरनाक होता है, इसमें न्यूरोटॉक्सिन होते हैं, जो 30 मिनट के भीतर मार सकते हैं या फिर किसी को भी अपंग बना सकते हैं । ये ख़बर 2014 की ही है लेकिन अभी बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है । लोग इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं । 
 

Web Title: horror of chef killed by snake bite 20 minutes after chopping its head off know the full details

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे