लाइव न्यूज़ :

'ऐसे स्वार्थी नेताओं को चौराहे पर चप्पलों से पिटना चाहिए', गुजरात कांग्रेस के 5 MLA के इस्तीफे पर हार्दिक पटेल ने दिया बयान तो हो गए ट्रोल

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 17, 2020 15:27 IST

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि 2015 में पाटीदार आरक्षण आन्दोलन के दौरान हिंसा से संबंधित मामले में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज करने के उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ दायर अपील पर 20 मार्च को सुनवाई की जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को सदन को सूचित किया कि कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है हार्दिक पटेल पिछले महीने लापता था। उनकी पत्नी ने गुजरात पुलिस प्रशासन पर पटेल के लापता होने के आरोप लगाए थे।

गांधीनगर: कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से पांच विधायकों के इस्तीफा देने पर ट्वीट कर निशाना साधा है।  हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा है, ''जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधी जनता से द्रोह कर अपने स्वार्थ के लिए पार्टी बदलते हैं तब ऐसे स्वार्थी नेताओं को चौराहे पर खड़ा कर चप्पलों से पिटना चाहिए।''   हार्दिक पटेल ने यह ट्वीट अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से 17 मार्च को दोपहर में किया है। हार्दिक पटेल अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गए हैं। उनके ट्वीट के नीचे प्रतिक्रिया देकर ट्विटर यूजर उनको ही ट्रोल करने लगे हैं। गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पांच विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। इससे कांग्रेस की दो राज्यसभा सीटें जीतने की संभावना धूमिल हो रही है।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, पटेलों के आंदोलन को आपने बेचा। जब आपका जमीर नहीं जागा।

एक ट्विटर यूजर ने कहा, हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार कई बार जनता द्वारा कई प्रकार के जूते चप्पलों से पीटे गए हैं किंतु इनमें शर्म नाम की कोई चीज बची नहीं।

एक यूजर ने लिखा, आरक्षण के नाम पर समाज का समर्थन हासिल कर के अपने स्वार्थ के लिए पार्टी ज्वाइन करने वाले को भारत रत्न मिलना चाहिए क्या ?

जानें कांग्रेस के किन पांच विधायकों ने दिया इस्तीफा

गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को सदन को सूचित किया कि कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। विधायकों का इस्तीफा राज्यसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हुआ है। कांग्रेस गुजरात से खाली हो रही राज्यसभा की चार में से दो सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त थी, लेकिन अब दूसरी सीट जीतने की संभावना कमजोर हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ये पांच विधायक गढ़ड़ा के प्रवीण मारू, अबदसा के प्रद्युम्नसिंह जडेजा, लिंबडी के सोमा कोली पटेल, धारी से जे.वी काकड़िया और डांग से मंगल गावित हैं। पांच कांग्रेस विधायकों में से गावित ने रविवार को अपना त्याग पत्र सौंपा, जबकि अन्य ने शनिवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया।

पाटीदार हड़ताल मामला: कोर्ट हार्दिक पटेल की अपील पर 20 मार्च को सुनवाई करेगा

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि 2015 में पाटीदार आरक्षण आन्दोलन के दौरान हिंसा से संबंधित मामले में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज करने के उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ दायर अपील पर 20 मार्च को सुनवाई की जाएगी। न्यायमूर्ति उदय यू ललित और न्यायमूर्ति विनीत सरन की पीठ के समक्ष गुजरात उच्च न्यायालय के 17 फरवरी के आदेश के खिलाफ हार्दिक पटेल की अपील सुनवाई के लिये आयी थी। शीर्ष अदालत ने 2015 में दर्ज इस मामले में हार्दिक पटेल को 28 फरवरी को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान करते हुये जांच के नाम पर पांच साल तक मामले पर बैठे रहने के लिये गुजरात पुलिस को आड़े हाथ लिया था।

टॅग्स :हार्दिक पटेलभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसगुजरात
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

विश्वराष्ट्रमंडल खेलः दिल्ली में 2010 और अहमदाबाद में 2030?, 20 साल बाद मेजबान भारत, पीएम मोदी ने देशवासियों और खेल तंत्र को दी बधाई

क्रिकेट10 छक्के, 12 चौके, 37 गेंद और 119 रन, कौन हैं पटेल?, 31 बॉल में बना डाले शतक

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल