मुंबई : सोशल मीडिया पर हमेशआ कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है । ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें एक दूल्हा अपनी सास और मां के साथ डांस कर रहा है और यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है ।
वीडियो में, दूल्हे को लोकप्रिय फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के लोकप्रिय गीत ‘लड़की बड़ी अनजानी है’ पर थिरकते हुए देखा जा सकता है । हालांकि, जिस बात ने हमारा ध्यान खींचा वह यह थी कि वह अपनी मां और सास दोनों के साथ डांस करता दिख रहा है । ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो पर काफी लाइक्स और कमेंटस देखने को मिल रहा है ।
उनके रिसेप्शन पर जो वीडियो शूट किया गया था, उसे एक इंस्टाग्राम यूजर जूली पटेल ने पोस्ट किया था । स्टेज पर डांस कर रहे दूल्हे ने सभी के दिलों में काफी जगह बना ली है । जहां ब्लैक कलर के टक्सीडो में दूल्हा बेहद ही स्मार्ट लग रहा है वहीं दोनों महिलाएं भी अपने आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं ।
साथ में लोग अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार बरसा रहे हैं । सॉन्ग ‘लड़की बड़ी अनजानी है’ फिल्म कुछ कुछ होता है का एक लोकप्रिय गीत है, जो साल 1998 में रिलीज़ हुई थी । इस गाने को अलका याज्ञनिक और कुमार शानू ने गाया था । इसे कई लोग पसंद कर चुके हैं ।