पूर्व मिस कोलंबिया दानीला अल्वारेज़ (Daniella Alvarez) एक फिर डांस फ्लोर पर जाहिर हैं। सोशल मीडिया पर उनके डांस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने भाई रिक्की अल्वारेज़ के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। मालूम हो, हाल ही में दानीला का एक पैर काटा गया है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
फैंस के लिए किया डांस
View this post on InstagramNo importan las dificultades! Debemos ser resilientes en la vida !! #enrumbatecondaniella
A post shared by Daniella Alvarez (@danielaalvareztv) on
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, दानीला अल्वारेज़ अपने ऑपरेशन के दो हफ्ते बाद ही एक बार फिर डांस फ्लोर पर लौट आई हैं। वहीं, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए दानीला ने स्पेनिश में लिखा, 'अपने पसंदीदा पार्टनर के साथ, जिंदगी में थोड़ा सा मजा शामिल करते हुए। मुश्किलों से फर्क नहीं पड़ता। हमें हमेशा अपनी जिंदगी में खुद को मुश्किलों के मुताबिक ढालना चाहिए।' दानीला ने साल 2012 में मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में कोलंबिया का प्रतिनिधित्व किया था।
फैंस को पसंद आया डांस
बता दें, दानीला अल्वारेज़ ischemia नामक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें किसी भी व्यक्ति के शरीर के कुछ हिस्सों में खून सही से नहीं पहुंच पाता है। ऐसी स्थिति में दानीला ने कठिन फैसला लेते हुए अपने पैर के निचले हिस्से को कटवाने का मन बनाया था। उन्होंने अपने पेट से एक गांठ हटवाने के लिए भी सर्जरी कराई थी। फिलहाल, फैंस को उनकी डांस वीडियो काफी पसंद आ रही है।