मुंबई : भारत लाजवाब खानों के स्वाद का देश भी है । यहां हर स्ट्रीट, रेस्टोरेंट , ढाबा और फूड स्टॉल अपने-अपने स्वाद को लेकर फेमस है । ऐसे ही अमृतसर का एक आइसक्रीम वाला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है । इनकी खासियत है कि यह शख्स पत्तों पर आइसक्रीम खिलाता है।
सोशल मीडिया पर खाने पीने की वीडियो खूब वायरल होते हैं । लोग इसकी मदद से नई नई चीजों के बारे में जानते भी हैं । हाल ही में वायरल हुए ऐसी वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है जो प्रतिदिन 20 25 किलोमीटर साइकिल चलाकर आइसक्रीम बेचता है । बाबा का ढाबा को पॉपुलर करने वाले फूड ब्लॉगर गौरव वासन का स्वाद ऑफिशियल नाम का चैनल है । उन्होंने हाल ही में एक फूल वीडियो शेयर किया जिसमें एक शख्स साइकिल पर घूम-घूम कर आइसक्रीम बेचते नजर आ रहा है । वीडियो अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास शूट किया गया है । इस आइसक्रीम की खासियत यह है कि यह सिर्फ दूध और चीनी से रबड़ी की तरह बनाई जाती है और पते पर शेयर किया जाता है।
यह लाजवाब आइसक्रीम 10,20,40 से लेकर 400तक के रेट में मिलती है । ग्राहक के ऑर्डर के हिसाब से यह शख्स आइसक्रीम को तौल कर उसे बेचता है । उन्होंने साइकिल पर ही जुगाड़ करके मटके में देसी फ्रिज बनाया हुआ है जिससे तेज धूप में भी आइसक्रीम पर गलता नहीं है ।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस आइसक्रीम वाले वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और साथ ही वसान ने वीडियो में आइसक्रीम बेचने वाले का मोबाइल नंबर बताया था कि लोग ने कॉल करके उनके लोकेशन जान सके।