नई दिल्ली: व्हाट्सएप पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार एक संगठन के साथ मिलकर घर से काम करने का मौका उपलब्ध करा रही है। हालांकि, सरकार की ओर से फैक्ट चेकर के तौर पर काम कर रहे पीआईबी ने सोशल मीडिया पर फैल रही ऐसी खबरों को झूठा और अफवाह बताया है।
पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से बाकायदा एक ट्वीट कर इस संबंध में कहा गया है कि ये झूठ है। पीआईबी ने ट्वीट कर कहा कि ये दावा झूठ है और भारत सरकार की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। साथ ही पीआईबी की ओर से लोगों से गुजारिश भी की गई है कि वे ऐसे झूठे दावों के चक्कर में नहीं पड़ें।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले एक साल में कई लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। वहीं, कई लोग अब घर से अपने ऑफिस का काम कर रहे हैं। ऐसे में कुछ फर्जी मैसेज भी वायरल होते रहे हैं, जिसमें लोगों को नौकरी दिलाने या उनकी कमाई बढ़ाने का लालच देकर उन्हें ठगने का प्रयास भी किया जाता रहा है।
ऐसे में नौकरी खोज रहे युवकों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ये भी ध्यान रखने की जरूरत है कि सरकार से संबंधित घोषणाएं मंत्रालय और विभागों के आधिकारिक वेबसाइट पर की जाती हैं। साथ ही नौकरी से जुड़ी घोषणा सरकार या संबंधित विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए जाते हैं।