लाइव न्यूज़ :

फिटनेस चैलेंज पूरा करते हुए हद से ज्यादा पानी पीना पड़ा महंगा, टिकटॉकर को अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

By विनीत कुमार | Updated: July 31, 2023 08:41 IST

कनाडा में एक टिकटॉकर को हद से ज्यादा पानी पीना महंगा पड़ गया और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस महिला को वायरल फिटनेस चैलेंज के तहत 12 दिनों तक चार लीटर पानी पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Open in App

ओटावा: कनाडा में एक टिकटॉकर को वायरल फिटनेस चैलेंज के तहत 12 दिनों तक चार लीटर पानी पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 75 हार्ड नाम के इस चैलेंज में प्रतिभागियों को 75 दिनों तक लगभग चार लीटर पानी पीने की आवश्यकता होती है। 

साथ ही इस दौरान शराब या 'चिट मिल्स' के बिना संरचित आहार का पालन करना होता है। इसके अलावा दिन में 45 मिनट के दो वर्कआउट, दिनभर में 10 पेज पढ़ना और हर रोज की तस्वीर लेना भी शामिल है।

मिशेल फेयरबर्न ने सोमवार को चुनौती के बारे में टिकटॉक पर एक वीडियो साझा किया था, जिसे सबसे पहले यूट्यूबर एंडी फ्रिसेला ने शुरू किया था। मिशेल ने बताया कि उसे लगा कि उसे जल विषाक्तता हो गई है, जो 'कुछ घंटों में तीन से चार लीटर से अधिक पानी' पीने के बाद हो सकती है।

मिशेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे जल विषाक्तता हो गई है। मुझे बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं हो रहा है।'

अपनी चुनौती के 12वें दिन मिशेल ने कहा कि जब वह रात को सोने जा रही थी तो उसे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था और वह रात में कई बार बाथरूम जाने के लिए उठी थी। उसने कहा कि वह खाना नहीं खा सकती थी और उसे मिचली आ रही थी। साथ ही कमजोरी महसूस हो रही थी और 'पूरी सुबह शौचालय में' रहना पड़ा।

मिशेल ने कहा, 'मैं 75 हार्ड कर रही हूं, इसलिए मैं अत्यधिक मात्रा में पानी पी रही हूं। मुझे नहीं पता क्या करना है।'

हालांकि, कई टेस्ट के बाद, डॉक्टर ने उसे बताया कि उसमें सोडियम की गंभीर कमी है। मिशेल को डॉक्टरों की ओर से अब प्रतिदिन अत्यधिक चार लीटर पानी के बजाय आधा लीटर से भी कम पानी पीने की सलाह दी गई है।

मेयो क्लिनिक के अनुसार, अत्यधिक सोडियम की कमी, या हाइपोनेट्रेमिया का अगर समय से इलाज न किया जाए तो यह जीवन के लिए खतरा हो सकता है।

वहीं, मिशेल ने एक अन्य वीडियो में बताया, 'सोडियम की कमी वास्तव में घातक हो सकती है। इसलिए अब मैं अस्पताल जा रहा हूं और वे हर चीज की जांच करेंगे और फिर जाहिर तौर पर वे मेरा सोडियम धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं। मैं अभी भी 75 हार्ड चैलेंज करने जा रहा हूं, और मैं मैं हार नहीं मानूंगी, लेकिन वह कहते हैं कि मुझे दिन में आधा लीटर से भी कम पानी पीना पड़ता है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह वास्तव में हो रहा है।'

दरअसल, ये फिटनेस कार्यक्रम 2019 में एक पॉडकास्टर और एक पूरक कंपनी के सीईओ एंडी फ्रिसेला द्वारा बनाया गया था। इसकी वेबसाइट पर लिखा है, 'आपको यह निर्धारित करने के लिए कि क्या यह आपकी आवश्यकताओं के लिए सही है, 75 HARDTM या कोई अन्य फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से परामर्श लेना चाहिए। यदि आपका चिकित्सक इसे नहीं करने की सलाह देता है तो 75 HARDTM शुरू न करें।'

टॅग्स :टिक टोक
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटके10 Videos of Wildlife: खूबसूरत के साथ खतरनाक भी...जंगल के 10 वीडियो देखिए, डर भी लगेगा, मौज भी आएगी

टेकमेनियाNepal: चाइनीज ऐप "टिक टॉक" पर सरकार ने लगाया बैन, अब नहीं पोस्ट कर सकेंगे वीडियो

ज़रा हटकेकुल्हड़ कपल के बाद पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, अब अलिजा ने की भावुक अपील..

ज़रा हटके10 घंटे तक TikTok वीडियो देखने के लिए ये कंपनी दे रही है 100 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से पैसे, 31 मई है आवेदन करने की आखिरी तारीख

टेकमेनियाखतरनाक ! TikTok का 'बेनाड्रिल चैलेंज' है घातक, इस चैलेंज को पूरा करने में एक किशोर की हुई मौत

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो