लाइव न्यूज़ :

जय श्री राम के नारे पर 'भड़कने' वाली ममता बनर्जी ने अमित शाह से ली रामायण? जानें वायरल तस्वीर का सच

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 25, 2019 16:12 IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव-2019 के पहले जय श्री राम के नारों को लेकर काफी विवाद में आ गईं थी। सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह जय श्री राम के नार लगा रहे लोगों पर भड़क गईं थीं।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रामायण लेने वाली तस्वीर फेक है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एनआरसी से प्रभावित इन लोगों की दशा सुधारने के लिए हस्तक्षेप की भी मांग की थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 19 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकत की थी। मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोग गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। लोग ये दावा कर रहे हैं कि अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मुलाकात के दौरान उनको उपहार के तौर पर रामायण दी है। जिसको ममता बनर्जी ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया है। वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा है कि अमित शाह ममता बनर्जी को कागजात दे रहे हैं, जिसके ऊपर लाल रंग से जय श्री राम लिखा हुआ है। 

ट्विटर यूजर पी शाहसी ने वायरल तस्वीर को शेयर कर लिखा है, जय श्री राम के नारों का विरोध करने वाली ममता बनर्जी ने अमित शाह से रामायण ली है क्योंकि वह शेर अमित शाह से डर गई हैं। इस ट्ववीट में यूजर ने अमित शाह और ममता बनर्जी दोनों को टैग किया है। 

वहीं एक फेसबुक यूजर ने बांग्ला भाषा में लिखा है, ''जो ममता बनर्जी बीजेपी समर्थक के जय श्री राम के नारों को सुनकर भड़क जाती हैं, वही ममता बनर्जी हंसते हुये चेहरे के साथ जय श्री राम का पोस्टर ले रही हैं। बंगाल में ममता बनर्जी से बड़ा कोई संघ को मानने वाला नहीं है। आप जो भी ममता बनर्जी और पीएम मोदी व बीजेपी के बीच का विवाद देखते हैं वह सिर्फ एक दिखावा है।'' 

क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई 

वायरल हो रही ये तस्वीर फोटोशॉप करके बनाई गई है। ये पूरी तरह फेक है। ये तस्वीर 19 सितंबर 2019 की है। जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस तस्वीर में जो शाह और ममता के हाथ में कागज है उसपर जय श्री राम नहीं लिखा हुआ है।  

ये वो कागजात हैं जो मुलाकात के दौरान सफेद रंग के लिफाफे में ममता बनर्जी ने अमित शाह को दिये थे। जिसमें असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर लैटर सौंपा गया था। 

देखें वायरल तस्वीर

देखें असली तस्वीर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एनआरसी से प्रभावित इन लोगों की दशा सुधारने के लिए हस्तक्षेप की भी मांग की थी। ममता की गृह मंत्री शाह के साथ यह पहली बैठक थी, जिन्होंने (शाह ने) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के साथ करीब तीन महीने पहले गृह मंत्रालय का प्रभार संभाला था।

केंद्रीय गृह मंत्री के ‘नार्थ ब्लॉक’ स्थित कार्यालय में उनसे मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं असम में एनआरसी के बारे में चर्चा करने के लिए गृह मंत्री से मिलने और उन्हें यह बताने आई थी कि कई वास्तविक भारतीयों को (एनआरसी) सूची से बाहर कर दिया गया है। मैंने उनसे जरूरी कदम उठाने को कहा है ताकि उन लोगों को एनआरसी में शामिल किया जा सके क्योंकि वे लोग संकट में हैं।’’

टॅग्स :ममता बनर्जीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतWest Bengal Vidhan Sabha 2026: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम पीएम नरेंद्र मोदी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो