मुंबई : कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है । भारत में भी वैक्सीनेशन अभियान जोरों शोरों से चल रहा है । देश में अब तक 52 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है लेकिन कुछ वैक्सीनेशन सेंटर पर ऐसी लंबी भीड़ लग रही है कि लोगों को जुगाड़ लगाकर टीका लगाना पड़ रहा है । ऐसी ही जुगाड़ एक शख्स को भी लगाना पड़ा, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया । बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के किसी वैक्सीनेशन सेंटर का है जहां लंबी लाइन के कारण एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ बनाया कि आप देखते रह जाएंगे ।
15 सेकंड के इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक युवक दीवार पर चढ़कर वैक्सीन लेना का जुगाड़ लगाता है । वह पैरों के सहारे दीवार पर चढ़ता और एक हाथ खिड़की से बाहर निकलता है और शख्स को टीका लगाकर गायब हो जाता है । व्यक्ति वैक्सीन लेने के बाद आराम से उतर जाता है । वहीं दूसरी तरफ लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है ।
वीडियो ट्विटर पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शेयर किया । उन्होंने कैप्शन में लिखा कोरोना का टीका लेना हुआ और आसान ....विशिष्ट व्यवस्थाओं के लिए सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद । इस वीडियो को अब तक 18000 से ज्यादा देखा जा चुका है । लोग इस वीडियो पर ढेरो कमेंट कर रहे हैं औऱ इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं । एक शख्स ने कहा कि वाह चचा खेल गए ।