दिल्ली के मायापुरी इलाके में मंगलवार (16 जुलाई) को शाम में स्कूटी ( दोपहिया वाहन) पर सवार एक महिला ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी पर सवार एक महिला और एक पुरुष को हेल्मट नहीं पहनने की वजह से रोका था महिला गुस्सा हो गई और उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से दुर्व्यवहार और हाथापाई की। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, महिला और पुरुष दोनों नशे में थे। दोनों के खिलाफ पुलिसकर्मियों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने महिला के धक्का देने और हाथापाई करने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोपहिया चालक अनिल पांडे और उसके साथ सवार माधुरी को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया था।