दिल्ली मेट्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। ताजा मामला एक आपत्तिजनक अश्लील वीडियो का है, जो किसी पोर्न वेबसाइट पर पोस्ट किया गया। पोर्न वेबसाइट पर पोस्ट किये जाने के बाद ये मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो को देखने के बाद ये पता चल रहा है कि ये डीएमआरसी (DMRC) के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के अंदर स्मार्टफोन से बनाया गया है।
मामले में आजादपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया गया है। वीडियो 18 जुलाई के 2.22 मिनट दोपहर का है। इसके बाद वीडियो को पोर्न वेबसाइट पर अपलोड किया गया।
डीएमआरसी के कार्यकारी कारपोरेट निदेशक अनुज दयाल ने अंग्रेजी वेबसाइट को कहा है कि डीएमआरसी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमारे पास इस वीडियो को लेकर अब सारी जानकारी है।
अनुज दयाल ने कहा है, हम इस वीडियो में शामिल लोगों की पहचान कर चुके हैं और जल्द ही इसपर सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों यात्रियों से निवेदन किया है कि आप इस तरह की किसी भी हरकत को दिल्ली मेट्रो में ना करें। अगर आप ऐसा कुछ भी करते हैं तो ये डीएमआरसी के नियमों के खिलाफ होगा। जिसके लिये आप पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।