लाइव न्यूज़ :

पीएम नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट पाकिस्तानी पत्रकार को आया खूब पसंद, जानिए अपने देश के नेताओं पर तंज कसते हुए क्या कहा

By विनीत कुमार | Updated: August 7, 2022 15:11 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली पूजा गहलोत की सराहना करने का ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्ववीट को लेकर पाकिस्तान के एक पत्रकार ने भी पीएम मोदी की तारीफ की।

Open in App

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली पूजा गहलोत के स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रहने के बाद देश से माफी मांगने वाले बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी का किया गया ट्वीट सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। भारत ही नहीं बल्कि बाहरी देशों से भी सोशल मीडिया यूजर्स पीएम मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के एक पत्रकार ने भी पीएम मोदी की प्रशांसा करते हुए अपने देश के हुक्मरानों के रवैये पर सवाल उठा दिए।

दरअसल स्वर्ण पदक नहीं हासिल कर सकते से निराश पूजा की सरहाना करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, था, 'पूजा आपका पदक लाना माफी का नहीं बल्कि जश्न का हकदार है। आपके जीवन की यात्रा हमें प्रेरित करती हैं। आपकी सफलता हमें खुशी देती है। आपको भविष्य में और बड़ी सफलताएं मिलेंगी....ऐसे ही चमकते रहिए।' पीएम मोदी का ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया।

इससे पहले महिलाओं के फ्रीस्टाइल कुश्ती (50 किलोग्राम) में ब्रॉन्ज जीतने पर पूजा ने कहा था, 'मैं अपने देशवासियों से माफी मांगती हूं। मेरी चाहत थी कि यहां राष्ट्रीय गान बजे...लेकिन मैं अपनी गलतियों से सीखूंगी और उन पर काम करूंगी।'

पाकिस्तानी पत्रकार ने की पीएम मोदी की प्रशंसा

पीएम मोदी के पूजा की सराहना करने और ढाढ़स बंधाने के ट्वीट पर पाकिस्तान के पत्रकार शिराज हसन की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'इस तरह भारत अपने एथलीटों को प्रोजेक्ट करता है। पूजा गहलोत ने कांस्य जीता और दुख व्यक्त किया क्योंकि वह स्वर्ण पदक जीतने में असमर्थ थीं, और पीएम मोदी ने उन्हें जवाब दिया। कभी पाकिस्तान के पीएम या राष्ट्रपति के लिए ऐसा संदेश देखा है? क्या उन्हें यह भी पता है कि पाकिस्तानी एथलीट पदक जीत रहे हैं?

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यही कारण है कि मोदी बेस्ट हैं।' गौतम आनंद नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा, 'जब पीएम खुद आपको प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं... सम्मान। हमें आप पर गर्व है पूजा गहलोत।' 

एक अन्य यूजर तरंगिनी दास ने कहा कि इस तरह के भाव ने मोदी को अन्य सभी नेताओं से अलग बना दिया। उन्होंने लिखा, 'यही वजह है जो पीएम मोदी को हमारे अन्य सभी प्रधानमंत्रियों से अलग बनाता है। वह हमारे खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं जैसा किसी ने कभी नहीं किया। हमें पूजा गहलोत पर गर्व है। यहां तक ​​​​कि इस तरह के कठिन खेलों में भाग लेना और प्रशिक्षण एक उपलब्धि है। आपने कांस्य जीता है यह एक बहुत बड़ी सफलता है।' 

एक अन्य यूजर ने कहा कि किसी व्यक्ति के राजनीतिक विचार चाहे जो भी हों, ऐसी बातों का सम्मान किया जाना चाहिए। बता दें कि इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पहलवानों के दल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभी 12 पहलवानों ने मेडल जीते। 

टॅग्स :कॉमनवेल्थ गेम्सनरेंद्र मोदीपाकिस्तानरेसलिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो