नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल गाय के बच्चे बछड़े को ठेला से अस्पताल ले जाया जा रहा है, इस दौरान ठेले के पीछे-पीछे गाय दौड़ रही है।
टाइम्स नाऊ के मुताबिक, वायरल वीडियो ओडिशा के मलकानगिरी का है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद किसी भी व्यक्ति का हृदय भावुक हो जाएगा।
रिपोर्ट की मानें तो एक बछड़ा किसी गाड़ी से टक्कर के बाद जख्मी हो गया था। इसके बाद बछड़े की मां यानी गाय उसे पशु चिकित्सालय विभाग द्वारा ट्राली पर अस्पताल ले जाते समय उसके पीछे-पीछे दौड़ती रही।
इस वीडियो को देखने के बाद बछड़े की मां पर लोगों को दया आ रहा है। बछड़े के जख्म को देखकर उसकी मां काफी अधिक परेशान है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को 19 दिसंबर को पब्लिश किया है। इसके बाद से अब तक इस वीडियो को करीब 23 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।