Aunties Beat Cobra Snake: सांप का नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं, मगर ऐसा नहीं है वायरल वीडियो दो आंटियों ने बेहद बहादुरी दिखाते हुए कोबरा सांप को खदेड़ दिया है। जैसा की आप वीडियो में देख रहे हैं कोरबा सांप 2 घरों के सामने आ जाता है और दोनों घरों से एक एक महिला हाथ में डंडा और वाईपर लेकर कोबरा सांप से भिड़ जाती हैं। वीडियो काफी छोटा है मगर दोनों आंटियों ने जो काम किया है उसमें काफी जोखिम था और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
VIDEO: कोबरा से भिड़ गईं बहादुर आंटियां, डंडे और वाइपर से खदेड़ने की कोशिश
By संदीप दाहिमा | Updated: December 11, 2024 16:54 IST